सबसे सस्ते लैपटॉप - Best Laptop Rs.20000 Se Rs.30000 Tak



जब हम न्यू Laptop खरीदने जाते है, तब price में confuse हो जाते है, Rs.२०००० से Rs.3०००० की range में कुछ बेहतरीन Laptop की लिस्ट यहाँ पे दी है.


Laptop Between Rs.20000 to Rs.30000



कई बार एसा हो जाता है की हमे लैपटॉप खरीदना होता है लेकिन, हमे उसके बारे में जानकरी नहीं होती है, और हमे  price का भी पता नहीं होता है इसलिए मैंने निचे कुछ बेहतरीन लैपटॉप और उनकी price आपको दी है. जिससे आपको पता लग जायेगा की हमे कोन सा लैपटॉप खरीदना है, और वो हमारे बजट में बैठेगा या नहीं.

Rs.२०००० से Rs.3०००० की range में कुछ बेहतरीन Laptop

१. Acer Aspire ES1-521 (NX.G2KSI.010):

Acer Aspire ES1

acer एक बढ़िया कंपनी है. अगर आपका बजट बहुत ही कम है तो कम बजट में काफी अच्छी फैसिलिटी आपको इसमें मिल जाती है. सबसे बढ़िया इसकी price रूपए १८४४५ है. जो की बहुत ही कम प्राइस है.
इसका use आप पर्सनल, ऑफिसियल, कामो के लिए या कॉलेज में कर सकते है.
Technical Details
प्रोसेसर: AMD APU Quad Core
Ram:  4GB
हार्ड डिस्क : 1TB
डिस्प्ले :  15.6 inch
कलर : Diamond Black
Screen Size : 15.60 Inches
Processor Speed  1.80 GHz
Amazon से ऑनलाइन खरीदने के निचे की लिंक पे क्लिक करे.



2. Dell Vostro 15 3558:
Dell Vostro 15

Dell लैपटॉप की दुनिया की जानी मानी और पोपुलर कम्पनी है. आपको dell का लैपटॉप बहुत ही अच्छे price में मिल जायेगा, जिसका use आप कॉलेज, या घर पर कर सकते है.
और इसकी कीमत : २०९०० है.
Screen : 15.6-inch
Processor: Celeron Dual Core
Ram:  4GB
Hard Disk: 500GB
Color: Black
Graphics Card Description: Intel® HD Graphics 5500
Wireless Type: Bluetooth
Optical Drive Type: DVD/CD
ऑनलाइन buy करने के लिए निचे दी गयी लिंक पे क्लिक करे.


३. Lenovo 100-15IBD

Lenovo 100-15IBD

लेनोवो भी एक अच्छी कंपनी है. इसमें आपको इंटेल का लेटेस्ट प्रोसेसर core i3 मिल रहा है.
ये लैपटॉप इसलिए अच्छा है क्यों की इसका प्रोसेसर लेटेस्ट है  और साथ में ४ GB Ram मिल रही है.. इसमें आपको ब्लूटूथ के साथ wifi भी मिलेगा.
अगर आप bca स्टूडेंट है तो आपके लिए ये अच्छा लैपटॉप है.
इसकी price : रुपए २३५०० है.
Screen : 15.6-inch
Processor: Core i3
Ram:  4GB
Hard Disk: 500GB
Integrated Graphics
कनेक्टिविटी: wifi, ब्लूटूथ


४. Lenovo G50-80 80E502Q8IH:
Lenovo G50-80 80E502Q8IH

इसमें आपको 5th जनरेशन का प्रोसेसर intel core i३ मिल रहा है. और ४GB ram और 1000 GB हार्ड डिस्क मिल रही है और ये सबकुछ आपको मिलेगा रुपए २५४०० में.
screen: 15.6-inch Laptop
Processor: Core i3-5005U
Ram:  4GB
Hard Disk: 1TB
Integrated Graphics


आप इस लैपटॉप को amazon से खरीदते है तो आपको फ्री में डिलीवरी मिल जाएगी और पेमेंट आपको cash on delivery से करना है. इसके लिए आप निचे की लिंक से buy कर सकते है.


5. Acer Aspire E5 ES1-571-558Z

Acer Aspire E5 ES1-571-558Z

इसकी खासियत ये है की आपको लेटेस्ट प्रोसेसर मिल रहा है. Core i3 से भी अच्छा Core i5 प्रोसेसर आपको यहाँ पे मिल रहा है. जिसके कारन आपका लैपटॉप बहुत ही क्विक वर्क करेगा.
इसकी price भी बहुत कम है रुपए २६९९० जो की Core i5 के मुकाबले में बहुत कम है.
Processor: Core i5 4th Gen
Ram:  4 GB
Hard Disk: 1 TB HDD
Screen Size : 15.60 Inches
Additional Drives: DVD/CD-RW


6. HP 15-ac184TU
HP 15-ac184TU

HP एक अच्छी कंपनी है. और इस लैपटॉप में आपको core i३ प्रोसेसर के साथ में intel का HD ग्राफ़िक्स मिल रहा है. जो एक वेब डिज़ाइनर, फोटो शॉप वाले लोगो के बहुत काम का है.
इसकी price २६४९० है.
Screen Size : 15.6-inch Laptop
Processor: Core i3
Ram:  4GB
Hard Disk: 1TB
Intel HD 5500 Graphics


७. Dell Inspiron 3558 Notebook (Z565155UIN9)
Dell Inspiron 3558 Notebook (Z565155UIN9)

Dell एक अच्छी कंपनी है. और मै खुद इस कंपनी का लैपटॉप ३ साल से use कर रहा हु. और अभी तक मुझे इसमें कुछ भी प्रॉब्लम नहीं आई है. ये लैपटॉप use करने में बिलकुल रफ and टफ है.
इसकी कीमत २७४९० रुपए है.


Processor: 5th Gen Intel Core i3
Ram:  4GB
Hard Disk: 1TB HDD
Screen Size 39.62 cm (15.6)
इसे आप निचे की लिंक से खरीद सकते है.

तो इसमें से आप आपके बजट में बैठने वाला कोई भी लैपटॉप खरीद सकते है. अगर इसके रिलेटेड 

आपको कोई और जानकारी चाहिए तो आप कमेंट में जरुरबताए.
Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

1 comment:

  1. मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद

    ReplyDelete