Computer की खोज, अविष्कार किसने किया

आज हमारे अधिकतर काम computer के जरिए ही पूरे होते है. सभी के पास घर, ऑफिस में computer available है. आज हम इसी computer की हिस्ट्री के बारे में जानने वाले है, आखिर कौन वो वक्ती है, जिसने इस महान चीज़ का अविष्कार किया होगा?

Computer ki Khoj

Computer की खोज :

जब भी computer किसने बनाया ये सवाल पुछा जाता है, तब charles babbage का नाम सभी की जुबान पर आता है.
लेकिन क्या ये सच है? एक तरह से देखा जाए तो charles babbage को computer का father कहा जाता है. उनोने 1822 में फर्स्ट mechanical computer बनाया था.


लेकिन उस computer को आज का एडवांस computer बनाने में कई सरे लोगो को हाथ है. तो आज के इस एडवांस computer का श्रेय किसी एक वक्ती को नहीं दिया जा सकता है.
फर्स्ट टाइम computer इस शब्द का इस्तमाल 1613 में किया गया जिसका मतलब था, कैलकुलेशन या फिर कम्प्यूटेशन.

पहला Mechanical computer / automatic computing engine :
1822 में Charles Babbage ने फर्स्ट automatic computing machine का निर्माण किया था. यह मशीन लिमिटेड प्रकार के कैलकुलेशन करने में इस्तमाल की जाती थी. और इसका रिजल्ट हमे हार्ड कॉपी में मिल जाता था.
पैसो की कमी से charles babbage इस मशीन पर आगे काम न कर सके.
1837 में Charles Babbage ने पहला general mechanical computer जिसमे arithematic logic unit और फ्लो कण्ट्रोल का इस्तामाल किया गया था.

पहला Programmable computer:
पहला Programmable computer Z1 का निर्माण Konrad Zuse जो की एक जर्मन थे, उनोने 1936 -1938 बिच में किया.

पहला digital computer:
Atanasoff-Berry Computer नाम का computer Professor John Vincent Atanasoff 1937 में बनाया.
इसमें vaccum tube का इस्तमाल किया गया था.


पहला Desktop computer:
1964 में पहला डेस्कटॉप computer बनाया गया. जिसे Pier Giorgio Perotto ने इन्वेंट किया था और  Olivetti कंपनी ने निर्माण किया था. उस समय एक computer की कीमत $3200 थी.

पहला personal computer:
1975 Ed Roberts ने पर्सनल computer का concept दुनिया के सामने रखा और पहला पर्सनल computer Altair 8800 बनाया.
देखा जाए तो computer की हिस्ट्री बहुत ही बढ़ी, है, जिसको हमने सिंपल और कम शब्दों में समजाने की कोशिस की है.
इसके बिच में बहुत से बदलाव computer में आते गए, दिन ब दिन computer, अपडेट होता गया, उसका पोर्टेबल वर्शन याने लैपटॉप भी बनाया गया.
मनुष्य को जो जो कमीया पुराने computer में नज़र आती रही, वो उसमे बदलाव करता गया, और लेटेस्ट, एडवांस computer बनाता गया.
                       प्रोसेसर, मेमोरी में भी यही होता है, आज के ज़माने में हम लेटेस्ट प्रोसेसर जैसे i3, i5, i7 का इस्तमाल कर रहे है.
तो ये थी computer के खोज की हिस्ट्री ये आपको कैसी लगी कमेंट में जरुर बताए. साथ में कोई सुजाव हो तो वो भी बताए.
Also read:
Computer Laptop में Wi-Fi Hotspot कैसेशुरू करे
Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: