क्रिकेट के नियम- Cricket Technical Terms

क्रिकेट के नियम, क्रिकेट कैसे खेले. क्रिकेट टिप्स. हम सब क्रिकेट देखते है, सभी का फेवरेट खेल शायद क्रिकेट ही होगा. क्रिकेट में इस्तमाल होने वाली टेक्निकल टर्म्स के बारे में जानते है.

Cricket Se Judi Technical Terms


हर किसी को बेसिक टर्म्स के बारे में तो पता होता ही है, लेकिन कुछ एसी भी चीज़े होती है, जिनके बारे में हमे ठीक से पता नहीं होता है.

Popular Technical Terms In Cricket:

1. All Out:
जब दस प्लेयर आउट हो जाते है तब उसको आल आउट कहा जाता है.

2. Appeal:
बॉलर या फील्डर अंपायर से पूछता है की बैट्समैन आउट है, या नही.
आम तौर पर Howzat (How is that ) , Howzee? (How is he) इस तरह से अपील की जाती है.
अंपायर तब तक बैट्समैन को आउट नहीं देता जब तक बॉलर या फील्डर अपील नहीं करता है. अगर बैट्समैन बोल्ड हुआ हो तो उसे अपने आप बाहर जाना होता है.

3. Bowled:
जब बैट्समैन स्टंप्ड आउट हो जाता है तो उसको बोल्ड कहते है.

4. Bail:
दो स्टंप को बिच में लकड़ी के दो piece रखे जाते उसको बैल कहते है.

5. Batting Order:
बैट्समैन किस आर्डर से batting करने आने वाले है इसका क्रम बनाया जाता है, उसको batting आर्डर कहा जाता है.

6. Bouncer:
फ़ास्ट शोर्ट pitched डिलीवरी जो बैट्समैन के सर के ऊपर से चली जाती है.

7. Boundary / Four:
जब बॉल बाउंड्री लाइन को क्रॉस करके आगे चला जाता है तो उसको बाउंड्री या फोर कहा जाता है. जिसके 4 रन्स स्कोर में जोड़े जाते है.

8. Captain:
कप्तान याने जिसके कमांड में पूरी टीम होते है. कप्तान जो कहे वो टीम प्लेयर को मानना पड़ता है.

9. Caught & Bowled:
जब बॉलर खुद बोलिंग करते हुए किसी बैट्समैन की खुद ही catch लेता है तो उसको caught and bowled कहते है.

10. Century:
जब कोई बैट्समैन 100 रन बना लेता है तो उसको सेंचुरी कहा जाता है.

11. Clean Bowled:
जब कोई बैट्समैन डायरेक्ट बोल्ड होता है याने बॉल बिना पैड, बैट को छुए बिना स्टंप को लगती है तब उसको क्लीन बोल्ड कहते है.

12. Doosra:
New Off spin Delivery को दूसरा कहा जाता है. आम तौर पर ये बॉल स्पिनर बॉलर डालते है.

13. Free Hit
ये एक प्रकार की पेनाल्टी होती है, नो बॉल के बाद एक फ्री हिट होता है. जिसपर बैट्समैन सिर्फ रन आउट हो सकता है.

14. Half Century:
बैट्समैन जब 50 रन बना लेता है तो उसको हाफ सेंचुरी कहते है.

14. Hat Trick
जब कोई बॉलर लगातार 3 बॉल पर 3 विकेट लेता है तो उस्क्को हैट ट्रिक कहते है.

15. Maiden Over:
जब कोई ओवर बिना रन दिए डाली जाती है तो उसको मेडेन ओवर कहते है.

16. No ball:
नो बॉल एक प्रकार की इललीगल डेलिवरी होती है. batting साइड को नो बॉल के बदले में 1 रन दी जाती है.

17. ODI:
One Day International मैच को ODI कहते है.

18. Over:
बॉलर जब 6 लीगल बॉल डालता है तो उसको ओवर कहते है.

19. Run Out:
बैट्समैन क्रीज़ के बाहर तो तब कोई फील्डर स्टंप को बॉल में हात में लेकर लगता है तो बैट्समैन रन आउट हो जाता है.

20. LBW:
Leg before wicket जब बैट्समैन स्टंप पर आने वाली बॉल को पैड से या अपने पैर से अडाटा है तो उसको एलबीडबल्यू आउट दिया जाता है. याने की विकेट से पहले पाव लाना.

तो ये कुछ क्रिकेट में इस्तमाल होने वाली टर्म्स है जिनके बारे में हर एक क्रिकेट देखने वाले को पता होना जरूरी है.
आपके पास भी कोई टर्म्स हो तो आप निचे कमेंट में हमसे जरुर शेयर करे.


Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: