Android Mobile की Screen Record करने के लिए Top 3 Apps

अगर आप mobile से YouTube पर tutorial बनाकर  video अपलोड करते है तो आपको मोबाइल रेकॉर्ड करने के जरुरत पड़ती है.

Android Mobile की Screen Record करने के लिए Top 3 Apps

या फिर आप किसी दोस्त को किसी apps के बारे में समजाना चाहते है, तो आपको अपने मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्ड करके समजा सकते है. आप पार्ट टाइम इन्टरनेट से मोबाइल से पैसे कमाते है और उसके बारे और लोगो को समज़ाना चाहते है तो ए एक अच्छा वे है की अपने मोबाइल में स्क्रीन रिकॉर्ड करके आप समजा सकते है.
तो चलिए जानते है की एंड्राइड मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्ड करने के लिए कौन से बेस्ट अप्प इस्तमाल किए जाते है.


Android Mobile की Screen Record करने के लिए Top 3 Apps

वैसे तो प्ले स्टोर पे हमे लाखो अप्प मिलेंगे लेकिन उनमे बहुत से bugs, error, ads वाले अप्प्स होते है, इसलिए निचे दिए हुए बेस्ट अप्प्स है.

1. AZ Screen Recorder - No Root
AZ Screen Recorder बेस्ट स्क्रीन रिकॉर्डिंग अप्प है जो मै खुद पर्सनली इस्तमाल करता हु.
आप AZ Screen Recorder यहाँ से डाउनलोड कर सकते है.

AZ Screen Recorder - No Root

Features:
क्यों की इसके लिए हमे मोबाइल root करने की जरुरत नहीं है.
Google play स्टोर पर इसकी 5 स्टार रेटिंग है इससे आप जान सकते है, की ये कितना पोपुलर है.
टाइम की कोई लिमिट नहीं है, हम जितने टाइम तक स्क्रीन रिकॉर्ड करना चाहते है कर सकते है.
इसपर कोई वॉटरमार्क नहीं आएगा ये बिलकुल फ्री है.
हम इसके जरिये HD विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.


इस्तमाल करने में बहुत आसन है, notification center से स्क्रीन रिकॉर्डिंग स्टॉप, pause कर सकते है.
अगर आप विडियो को trim करना चाहते है तो इसके लिए आपको इनका प्लग इन इनस्टॉल करना होगा.


2. Screen Recorder - Free No Ads
Screen Recorder इसके नाम से ही पता लग जाएगा की इसमें हम ads नहीं दिखाई जाएगी.
आप Screen Recorder यहाँ से डाउनलोड कर सकते है.

Screen Recorder - Free No Ads

Features:
Google play स्टोर पर इसकी रेटिंग 4 स्टार है.
विडियो को SD कार्ड में सेव कर सकते है.
इसके जरिए हम स्क्रीन शॉट भी ले सकते है.
अगर आप को front camera की जरुरत है तो वो भी आप इस्तमाल कर सकते है.
मैजिक बटन की मदद से स्टॉप, पॉज, रिकॉर्डिंग टाइम देख सकते है.
विडियो पर टेक्स्ट लोगो, लोगो इमेज लगा सकते है.
3. DU Recorder - Screen Recorder
DU Recorder Screen Recorder बेहत ही अच्छा सॉफ्टवेर है, गूगल प्ले स्टोर पे इसकी रेटिंग 5 स्टार में से 4.5 स्टार है.
आप DU Recorder - Screen Recorder यहाँ से डाउनलोड कर सकते है.

DU Recorder - Screen Recorder

Features:
इसकी कुल साइज़ 4 MB है.
बिलकुल फ्री है.
कोई ads, watermark, नहीं.
मोबाइल रूट की जरुरत नहीं है.
कोई टाइम लिमिट नहीं है.
HIGH-QUALITY video: 1080p, 12Mbps, 60FPS बना सकते है.
एक्सटर्नल साउंड रिकॉर्ड कर सकते है.


विडियो एडिटिंग भी कर सकते है. जैसे trim, merge इ.
फ्रंट कैमरा भी इस्तमाल कर सकते है.


तो ऊपर दिए हुए किसी भी अप्प को आप डाउनलोड कर सकते है. और जैसे चाहे अपने मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते है.
Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: