Dream 11 Team Selection Tips & Tricks to Rank Number 1

हेल्लो, दोस्तों मैंने इसके पहले dream 11 के बारे में पोस्ट लिखी थी. लेकिन कई लोगो को टीम सिलेक्शन में points सिस्टम के बारे में पता नहीं है इसलिए वो confuse हो रहे है तो ये पोस्ट उन खास लोगो के लिए है तो Dream11 पे बिलकुल नए है. ड्रीम 11 में अपना लॉस्ट कैसे रिकवर करे ?

Dream11 Tips to Rank 1

मै Dream11 जो मै पिछले 10-11 month से use कर रहा हु उसी experience से आपको ये टिप्स बता रहा हु. इन टिप्स को फॉलो करने से Dream11 T & C का उलंघन नहीं होगा. ये बिलकुल सेफ ट्रिक है. ये कुछ बेहतरीन टेक्निक्स है जिससे आपके winning chances बढ़ जाते है. 



Dream11 Fantasy Cricket में टीम कैसे select के जाती है, जिसके मदद से हमारी winning chances बहुत ज्यादा बढ़ जाते है.

फॉर न्यू रीडर:
अगर आपको Dream11 के बारे में पता नहीं तो मै आपको short में बताता हु. Dream11 ये एक क्रिकेट गेम है जहा पे आपको अपना क्रिकेट नॉलेज use करके पैसे काम सकते है. उसके लिए आपको Dream11 पे अकाउंट बनाना पड़ेगा और उससे verify करना पड़ेगा उसके लिए आप निचे दी गयी पोस्ट रीड करे.

Team कैसे बनानी है:
टीम बनाते समय हमे दोनों तरफ के 11 फील्डर चुनने पड़ते है. याने 1 टीम के मैक्सिमम हम 7 फील्डर ले सकते है.
टीम कॉम्बिनेशन हम अपने हिसाब से चुन सकते है.
बॉलर: 3,4,5
बैट्समैन: 4,5,3
आल राउंडर: 1,2,3,4,
wicket Keeper : 1 से 4 

Tips Team को Rank 1 पर लाने के लिए:

1. Captain  & Vice- Captain Role:
Dream11 पर वही टीम जीतती है जिस टीम के Captain & Vice- Captain अच्छे खेले हो.
dream 11 पर सभी फील्डर के लिए सेम पॉइंट सिस्टम है. लेकिन captain के points को *2 से multiply किया जाता है, तो वही Vice- Captain के points को *1.5 से multiply किया जाता है.  तो अब आप समज गए होंगे की captain और vice captain का कितना बड़ा रोल है

टिप्स:
अब captain और vice-captain कैसे चुने जिससे हमारे जितने के chances बढ़ जाये:
मै आपको यही सलाह दूंगा की जो बैट्समैन, बॉलर, आल राउंडर फॉर्म में चल रहा है, उसको ही आप C & VC करे. याने जो live मैच real में चल रही होती है उनमे कौन फॉर्म में चल रहा है आपको ये देखना पड़ता है.
और एक बात हमेशा ध्यान में रखे की अगर आपने 1 टीम का captain चुना जो opening को आता है, और vice-captain जो 2 टीम का है जो 6 down को आता है.मान ले की आपके vice captain के खेलने की बारी है नहीं आई तो आपकी टीम मैच हार जाएगी.
इसलिए C & VC वो कौन से नंबर पर batting करने के लिए आते है ये भी ध्यान में रखे. याने कप्तान और वाईस कप्तान की batting आर्डर पर ध्यान देना है |

नोट ड्रीम 11 पॉइंट अपडेट

टिप 1 : हाल ही में ड्रीम 11 ने अपने पॉइंट सिस्टम में बदलाव किया है जिसमे अब बॉलर को 1 विकेट के 25 पॉइंट मिलते है | अगर आप बॉलर को कप्तान और VC करते है क्यों तो आपको ज्यादा फायदे में रहेगा | क्यों की अगर बॉलर को 1 विकेट मिलती है और वो कप्तान है तो आपको 50 पॉइंट मिलेंगे |

टिप 2 : आल राउंडर जो ऊपर batting करने आता है और ओवर भी करता है वह कप्तान और वाईस कप्तान की सबसे बड़ी अच्छी चॉइस है |



2. Batsman VS Bowler :
अगर बैट्समैन कोई रन बनता है तो उसके 1 रन के लिए 1 points होते है, तो वही बॉलर अगर 1 wicket लेता है तो उसको 25 points मिल जाते है.
अगर बैट्समैन अगर 40 रन बना लेता है और वही बॉलर 4 wicket ले लेता है तो
बैट्समैन : 40 रन * 1 = 40 points (four और सिक्स के अलग पॉइंट होते है )
बॉलर : 4 wicket * 25 = 100 points

Tip :
टीम बनाते समय टीम में अच्छे 3-4 बॉलर जरुर ले. और हो सके तो उनमे से captain और vice captain अगर आप बना लेते है तो
बॉलर : 4 wicket * 100 * 2 (captain) = 200 points

3. All Rounder Role :
आल राउंडर के बारे में ज्यादा बताने की जरुरत नहीं है की वो अच्छी batting, बोलिंग, और फील्डिंग कर सकते है.
Tips:
अगर कोई आल राउंडर फॉर्म में है तो आप उसको captain या फिर vice captain बना दे ताकि की आपके winning chances बढ़ जाये. क्यों की वो batting के साथ बोलिंग भी कर सकता है. आप टीम में 2 आल राउंडर ले.

4. क्रिकेट से रिलेटेड वेबसाइट चेक करे:
कभी कभी क्या हो जाता है की हम वो फील्डर चुनते है जो किसी वजह से टीम से बाहर है तो हम जब एसे फील्डर चुनेंगे तो हमारी टीम नहीं जित सकती. इसलिए क्रिकेट से रिलेटेड वेबसाइट को विजिट करे (जैसे crickbuzz ) और देखें की कौन सा फील्डर टीम के अंदर है और कौन बाहर. साथ में ये भी देखे की जो सीरीज चल रही है उसमे कौन सा फील्डर फॉर्म में चल रहा है.

5. Previous मैच पर ध्यान दे :
अगर आप 1 लीग खेल रहे है e.g. KKR VS CSK  और आप 1 मैच हार गए है.
तो आप ये ध्यान दे की इससे पहले की मैच में आपने कौन से टीम सेलेक्ट की थी, और साथ में ये देखे की जो दुसरे की टीम है जिसने 1 मैच में 1 नंबर लिया है उसकी कौन से टीम ती उसी हिसाब से 2 मैच में टीम सलेक्ट करे.

League कौन सी  ज्वाइन करे?
मैंने कई लोगो को देखा है की winning price जितनी ज्यादा होती है वही पे ज्वाइन कर लेते है लेकिन वो यही गलती कर बैठते है.
मैच 1 :
Example के तौर पर देखा जाये तो 1 मैच है Rs.5 लाख की, और विनर है 5000 और टोटल एंट्री है 12500 और एंट्री फीस है RS.70
फर्स्ट प्राइस : रु.2 लाख

मैच 2:
तो वही दूसरी मैच है RS.1 लाख की और विनर है 2000 , टोटल एंट्री है 4500 और एंट्री फीस है RS.30  फर्स्ट price है Rs.
फर्स्ट प्राइस : रु.50000 
तो दोनों में ज्यादा लोग मैच 1 ही चुनते है पर वो गलत है, हमे मैच 2 चुननी चाहिए क्यों की इसमें  competitor कम है, और एंट्री फीस भी कम है.
आप निचे की इमेज से समज जायेगे. 1 price तो सेम ही है रु.10 हज़ार लेकिन एंट्री फीस एक के लिए रु.10 तो दुसरे की लिए रु.20
League joining


Tips:
जितने competitor कम होते है जितने के चांसेस उतने ही ज्यादा होते है. इसलिए हो सके तो कम मेम्बर वाली ही लीग ज्वाइन करे.

1 ही मैच में 11 टीम से ज्वाइन करे:
ड्रीम 11 में C और M का क्या मतलब होता है ?
C : का मतलब होता है की कनफर्म्ड लीग याने अगर टाइम खत्म होने तक जितनी भी टीम ज्वाइन होगी उसने साथ ही मैच खेली जाएगी.
याने अगर एक मैच के लिए एंट्री है 4000 टीम की और विनर है 2000 टीम लेकिन एंट्री हुई सिर्फ 2500 तभी भी मैच कन्फर्म होगी.
M : का मतलब होता है multiple entry याने एक ही मैच के लिए हम 11 टीम चुन सकते है. जिससे हमारे winning chances 11X बढ़ जाते है.


Multientry and confirm league


टिप्स: multiple एंट्री करे एक ही मैच के लिए 11 टीम चुने जिसमे अलग-अलग captain और vice captain चुने जिससे आपके winning chances बढ़ जाते है.
जैसे मैंने 4 टीम चुनी है, एंट्री फीस रु.10 है और winning price है रु.10 हज़ार.

Dream 11 से रिलेटेड कुछ FAQ :

1. रियल में हमे मैच खेलनी पड़ती है क्या? जैसे हम गेम खेलते है वैसे?
- नहीं. ये एक automatic गेम है हमे सिर्फ टीम चुननी है, मैच ज्वाइन करनी है, और जो live मैच होती है, उस मैच से यहाँ पर टीम को points मिलते है. जिसके points ज्यादा वो टीम rank 1 पर आती है.

2. क्या मै सिर्फ refer करके पैसे earn करना सकता हु?
- नहीं रेफरल बोनस को आप withdraw नहीं कर सकते हा उससे मैच खेल सकते है.

3. मिनिमम withdraw amount कितनी है?
- मिनिमम amount रु.200 और मैक्सिमम जितनी चाहो उतनी निकाल सकते है.


4. Withdraw करने के बाद पैसे बैंक अकाउंट में कब जमा होते है.
- बैंक हॉलिडे ना हो तो 3-4  डे में जमा हो जाते है. और अब तो instant withdrawal का आप्शन आया है, तुरंत पैसे बैंक अकाउंट में आ जाते है |

अगर इसके अलावा भी आपके मन में कोई सवाल हो तो आप कमेंट में जरुर पूछे.

5. Dream11 लीगल है क्या ?
इसके लिए आप गूगल पर भी सर्च कर सकते है. आपको कई सरे रिव्यु मिल जायेंगे की ड्रीम 11 लीगल है.
और खुद चेक करने के लिए आप निचे दी गयी लिंक पे चले जाए और सर्च बॉक्स में dream11 डाल के सर्च करे आपको कम्पनी की पूरी डिटेल मिल जाएगी. http://www.mca.gov.in/mcafoportal/showCheckCompanyName.do

6. मै ड्रीम 11 में काफी loss में हु ? अब मुझे loss कवर करना है ? क्या करू ?

आप जितने भी ड्रीम 11 यूजर है, जो काफी समय से ड्रीम 11 खेल रहे है, जैसे 4-5 साल से उनसे पूछिए की आपमें से कितने लोगो ने ग्रैंड लीग जीती है ? ड्रीम 11 में जितने यूजर है, जो बहुत पुराने है, और loss में नहीं है |
उनका जवाब होगा हम लोग ग्रैंड लीग नहीं खेलते |

जि हा उनका जवाब होगा हम लोग सिर्फ H2H, 3 Member, 4 Member, 10 Member खेलते है | और इसी में आपका जवाब छिपा है |
ड्रीम 11 में वही लोग loss में जाते है, जो लोग 49 रुपए की लीग लगाकर 1 करोर जितने का सपना देखते है | याने ग्रैंड लीग खेलते है |
अगर आपको ड्रीम 11 में loss में नहीं जाना है, तो फिर 3 Member, 4 Member, 10 Member वाली लीग खेलिए | 

जैसे मान लीजिए आपने 10 टीम लगाई ग्रेंड लीग में जिमसे एंट्री फीस है 49 रूपए याने आपकी इन्वेस्टमेंट हुई :
49*10 = Rs. 490  
यहाँ पर आपके winning के चांस कितने है, ग्रैंड लीग में यह आपको खुद भी पता है, ऊपर की 10 टीम में 4-5 टीम तो winning zone ही बाहर रह जाती है | और 2-4 टीम की एंट्री फीस वापिस मिल जाती है |

अगर वही आपने 4 मेम्बर वाली 47 रूपए की 10 मैच लगाई 2 टीम बनाकर (एक सबसे बेस्ट टीम जिसपर 8 मैच और एक बैकअप टीम जिसपर 2 मैच ) तो इन्वेस्टमेंट हुई 
49*10 = Rs. 490  
लेकिन अगर यही आपको सिर्फ 40% जितने के चांस हो तो आप 4 लीग जित जाते हो तो आपको टोटल रेतुर्न मिलेगा 
170*4 = Rs.680 ( याने 190 का प्रॉफिट ) 
अगर आप कही क्लीन स्वीप कर गए याने 10 में से 10 तो Rs.1700 मिल जाते है |
यही फार्मूला लगाकर लोग अच्छी खासी winning करते है | ग्रैंड लीग के चक्कर में नहीं फसते |


Note : ये लेख सिर्फ जानकारी हेतु है अगर आप match जित जाते है, या हार जाते है तो इस के लिए hindimeearn.com जिम्मेदार नहीं है. इसलिए आप हमारी साईट की टर्म एंड कंडीशन पढ़ सकते है.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

36 comments:

  1. Mai apna ac varify kra diya hu lekin paisa transfer ka option nahi aa raha h

    ReplyDelete
  2. Bhai koi aesa saite bata do hame taki jyda jnkari ho ske kwo khel RHA

    ReplyDelete
    Replies
    1. @ Krishna verma,
      Google par search karna hota hai, aaj ki jo bhi match team hai uski news, dream11 team. Twitter par bhi official team update ko follow kare.

      Delete
  3. Sir hum kaise wining team banaye.
    Aur kon sa leg join kare kuch tip dejeye

    ReplyDelete
    Replies
    1. @Hindi Teacher,
      Wahi to bataya hai upar, team kaise select karani hai.

      Delete
  4. Paisa kaise. Lagaye dream 11 me

    ReplyDelete
  5. Account or pan card papa ka dal skta hu kya

    ReplyDelete
    Replies
    1. @To Dream11 account bhi Papa ke name se create karo.

      Delete
  6. aaj ke match main kon konse player khelenge ye jankari konsi site se milegi tell me sir

    ReplyDelete
    Replies
    1. @Jio smart guru,
      Uske liye google par match ka name jasie "RCB vs CSK Dream11" yesa search karna hai. Aapko waha jankari mil jayegi.

      Delete
  7. 4 team kaise join kare ek hi price ke joins me please sendme answer

    ReplyDelete
    Replies
    1. @Mobile me dream11 app open kare, jo match join karni hai usko open kare, My teams me jakar pahale 4 teams create kare, uske bad jo contest join karani hai, usko join karo.

      Delete
  8. Match start hone ke baad captain or vice captain kaise change koi. Trick ho to ..
    shivamkumar442244@gmail.com . par send karna

    ReplyDelete
    Replies
    1. @Yesa nahi hota, dream11 me captain and vc pahale hi select karane padate hai.

      Delete
    2. Apni team ka name kese change kre...Plz btaye..Jese ab meri teem ka nam anil he or me koi or nam rkhna chahta hu to kese hoga plz answer me...

      Delete
    3. @Team name sirf ek baar change kar sakate hai.

      Delete
  9. #531 rank par aaye to money mil sakta hai kya?

    ReplyDelete
    Replies
    1. @Sanket,
      kis league me #531 rank aaya hai. Umse winner kitane hai wo dekho.

      Delete
  10. HLO SIR
    SIR JB HM ATM CARD SE PAISE DREAM11 MAI DALTE H T O VO KETNE TIME MAI AA JATE H
    SIR PLEASE QUICKLY ANSWER BTA DO NA SIR

    ReplyDelete
    Replies
    1. @Turant Bank se debit hone ke bad ho jate hai.

      Delete
  11. Sir ji match live calta he to point kese dekhe or match ke bad team point kese dekhe

    ReplyDelete
    Replies
    1. @Dream11 me MyMatches me Live me aapko live match ke point dekhane ko milenge aur Completed me match khatm hone ke bad ke.

      Delete
  12. Sar mene 2 team bnai to usme point alg alg pulse honge kya

    ReplyDelete
    Replies
    1. @fielder aur cantain and vc alag honge to points bhi alag honge.

      Delete
  13. Sir ko shi tips do . Bhot din se khel ra hu . Jise captain bnata hu wo nhi chalta. Wo player form m bhi rhta h . Koi shi tips do

    ReplyDelete
  14. Hello sir grand lig kub join kare

    ReplyDelete
  15. @Iska fix time nahi hai, aap apne man se kabhi bhi join kar sakate hai.

    ReplyDelete
  16. Bhai mere ko ase tirik bataye jo ham durim 11 me 1 rank me ja solu

    ReplyDelete
  17. @Telegram join karo @Pcinformer

    ReplyDelete