Windows 7 में Auto Update कैसे (disable) बंद करे

हेल्लो, दोस्तों आज हम जानते है की विंडोज 7 का जो auto update है उसको कैसे बंद कर सकते है.
जब भी हम कंप्यूटर पर इन्टरनेट शुरू करते है तभ हमारी ऑपरेटिंग सिस्टम automatic अपडेट होती रहती है. 

Windows 7 Auto update Kaise roke

लेकिन अगर आपके पास इन्टरनेट की स्पीड काफी स्लो है तो पूरी स्पीड तो अपडेट के लिए चली जाती है.
और हम जो वेबसाइट ओपन कर रहे है वो भी ठीक से ओपन नहीं होती है. क्यों की एक तो हमारी नेट स्पीड स्लो होती है और जो स्पीड आ रही है वो भी विंडोज अपडेट के लिए जा रही है. 

और इस अपडेट installation के लिए काफी समय लगता है. जब हम computer shutdown करते है तभ वो फाइल्स इनस्टॉल होती है और कंप्यूटर शटडाउन में टाइम लगता है, इसलिए हमे विंडोज अपडेट को बंद करना होता है.

Also Read:

Windows 7 ऑटो अपडेट को कैसे बंद करे:

हम इसको कण्ट्रोल पैनल और टास्क बार दोनों तरीको से बंद कर सकते है.

स्टेप 1:
स्टार्ट बटन पे क्लिक करे.


स्टेप 2:
अब राईट साइड में control panel पे क्लिक करे.

स्टेप 3:
विंडोज अपडेट का आप्शन जल्दी मिल जाये इसलिए राईट साइड में ऊपर view by में large icon सेलेक्ट करे.
Large icons

स्टेप 4:
अब निचे हमे सबसे लास्ट में windows update का आप्शन दिखाई देगा उसपे क्लिक करे.

windows update

स्टेप 5:
फिर हमारे सामने कुछ आप्शन होंगे जिनमे से लेफ्ट साइड में change setting आप्शन पर क्लिक करना है.
Change setting

स्टेप 6:
अब important update में जो ड्राप डाउन मेनू है उसपर क्लिक करे.
Install update automatically (recommended) को चेंज करके
Never check for update (not recommended) सेलेक्ट करे.

Never check for updates

और निचे ok पर क्लिक कर दे.

दूसरी मेथड है हम task bar से भी ये सेटिंग कर सकते है.

स्टेप 1:
टास्क बार में जो एरो होता है उसपे क्लिक करे निचे इमेज में देखे. 

Task bar

स्टेप 2:
सोल्व pc प्रॉब्लम का आप्शन है उसपे क्लिक करे.


स्टेप 3:
वहा पे open action center पर क्लिक कर दे.

Action center

स्टेप 4:
और अब हमारे सामने जो मेनू आएगा वहा से विंडोज अपडेट को चेंज करे जो ऊपर स्टेप 6 में बताया है.
तो इस तरह हम इन दोनों तरीको से अपने विंडोज 7 की आटोमेटिक अपडेट की setting को बदल सकते है.



अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप बेजिजक हम से पुछ सकते है. हमारे लेटेस्ट अपडेट को डायरेक्ट आपके इनबॉक्स में रिसीव करने के लिए सब्सक्राइब जरुर करे.
Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: