Jio Latest Update Summer Surprise - जिओ अब जून तक फ्री

Reliance Jio Latest Update, News Hindi जिमसे जिओ ने प्राइम ऑफर की डेडलाइन को बढाकर
15 April कर दिया है. ये Summer Surprise ऑफर है. जिसमे Free unlimited Data, Call June तक फ्री मिलेंगे. लेकिन उसके लिए हमे पहले प्राइम मेमेबेर्शिप लेनी होगी.
Reliance Jio latest news, update hindi

पूरी डिटेल्स आपको निचे दी गयी है.


प्राइम मेम्बरशिप की डेट क्यों बडाई :

हम सब जानते थे की रिलायंस जीओ की जो happy new offer थी वो 31 मार्च को ख़त्म होने वाली थी. और हमे प्राइम मेम्बरशिप लेनी थी.
प्राइम मेम्बरशिप लेने के लिए पहले हम रु.99 का रिचार्ज करना था. और हर month को रु.303 का रिचार्ज करना था.
लेकिन कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से बहुत से लोग 30 April तक प्राइम मेबेरशिप के लिए Enroll नहीं कर पाए.
क्यों की बहुत से लोगो का 31 मार्च को jio app ओपन नहीं हो रहा था. तो इसी वजह से रिलायंस जिओ ने कल शुक्रवार (31 मार्च) को एक और अपडेट किया है, जिसको summer surprise कहते है.

समर सरप्राइज क्या है ?

समर सरप्राइज ऑफर में हमे क्या करना है, पहले प्राइम मेम्बरशिप का प्लान लेना है और साथ में रु.303 का रिचार्ज 15 अप्रैल से पहले करावा लेना है.

उसके बाद 3 months फ्री मिलेंगे (complimentary basis ) और paid tariff plan July से applied होगे.


सीधी सीधी भाषा में कहे तो अगर आप 15 अप्रैल से पहले रु.99 + रु.303 का रिचार्ज करते है तो आपको इस रिचार्ज पर अप्रैल, मे और जून फ्री सर्विसेज मिलेगी और जुलाई से रिचार्ज करना पड़ेगा.

जिन लोगो ने 31 मार्च से पहले ही प्राइम मेबेरशिप ले ली है और साथ में रु.303 या उससे ज्यादा वाला प्लान लिया है तो उनको कुछ भी नहीं करना है उनकी ऑफर एक्सटेंड होगी और उनको डायरेक्ट जुलाई में पेड प्लान लेना होगा. याने उनको भी जून तक फ्री सर्विसेज मिलेगी.

प्राइम रिचार्ज और कैश बेक :

प्राइम मेम्बरशिप का रिचार्ज आप अपने MY Jio app से भी कर सकते है. उसके लिए आप ये पोस्ट रीड करे.
अगर आप paytm से प्राइम का रिचार्ज करते है तो आपको रु.१० कैशबैक और रु.303 के रिचार्ज पर रु.30 कैशबैक मिलेगा.


Overview:

1) आपको रु. 99 और रु.303 का रिचार्ज 15 अप्रैल तक करवाना हैं.


2) जिन लोगो ने already रिचार्ज रु.99 + रु.303 करवाया है उनको अब कुछ नहीं करना है. उनको भी जून तक फ्री सर्विस मिलेगी.

अगर आपने अभी तक रिचार्ज नहीं करवाया है तो जल्दी से रिचार्ज करवा ले.कुछ दिक्कत हो तो कमेंट में जरुर पूछे.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

2 comments:

  1. Nice post sir mujhe bhi esi templete chahiye kese download karun

    ReplyDelete
    Replies
    1. @ Mohd Areeb,

      Template ka naam hai palki aap google pe search karo mil jayegi.

      Delete