Mobile Se HD Video Ka Size Kaise Kam Kare

Mobile से HD Video Size (compress) का साइज़ कैसे कम किया जाता है.  आज सभी के पास स्मार्टफ़ोन मौजूद है. और उनमे high quality का camera है, जिससे जितने भी विडियो बनाए जाते है, वो HD हाई क्वालिटी के बनते है.

Mobile Se HD Video Ka Size Kaise Kam Kare


लेकिन अगर आपको वो विडियो इन्टरनेट से किसी को भेजना है उसका size बहुत ज्यादा होता है, इसलिए इन तरह के विडियो को इन्टरनेट से भेजना मुमकिन नहीं है. इसलिए हमे इन HD Video को compress करना पड़ता है जिससे विडियो की size कम हो जाती है.

अगर आप एक youtuber है और अपने मोबाइल से youtube के लिए विडियो बनाते है तो उसकी साइज़ बहुत ज्यादा होती है. तो इस विडियो को Youtube पर upload करने के लिए काफी समय लगता है. इसलिए इन विडियो को convert करके उसकी साइज़ कम कर सकते है फिर उसको youtube पर अपलोड कर सकते है.


निचे दिए हुआ एप्लीकेशन से हम विडियो का साइज़ बहुत कम कर सकते है, याने ओरिजिनल साइज़ से हाफ या उससे भी कम कर सकते है.

मोबाइल से Video का Size कैसे कम करे :

स्टेप 1:
गूगल प्ले स्टोर से हमे video compresserएप्लीकेशन डाउनलोड करना है जिस की लिंक यहाँ है.

स्टेप 2:
एप्लीकेशन को इनस्टॉल करने के बाद उसको ओपन करे.
ओपन करने के बाद आपको add video का एक आप्शन शो होगा उसपर क्लिक करे.



स्टेप 3:
अब input video में से आप वो विडियो चुने जिसकी साइज़ आपको कम करनी है. और निचे आउटपुट directory में आपको ये चुनना है की विडियो कहा पर सेव करनी है.

Output Name: विडियो को किस नाम से सेव करना है या यहाँ डाले.
Output size: विडियो कितनी साइज़ की चाहिए वो साइज़ यहाँ पर दाल दे.
और निचे Compress पर क्लिक कर दे.

Setting

स्टेप 4:
कॉम्प्रेस पर क्लिक करते है आपकी विडियो कॉम्प्रेस होना शुरू हो जाएगी. इसमें थोडा सा वक़्त लगता है इसलिए आपको वहां पर प्रोसेस होता हुआ दिखाई देगा.

थोड़ा देर बाद आपका विडियो कॉम्प्रेस हो जाएगा. और उसकी साइज़ भी कम हो जाएगी. तो इस तरह हम अपने मोबाइल से कोई भी HD विडियो कॉम्प्रेस कर सकते है.

अगर आप चाहो तो निचे दिया हुआ दूसरा एप्लीकेशन भी इस्तमाल कर सकते है.

1.विडियो कॉम्प्रेस नाम का ये एप्लीकेशन यहाँ से डाउनलोड करे.
गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.4 है ये भी एक अच्छा विडियो कंप्रेसर अप्प है. इसकी मदद से हम जैसे चाहे वैसे विडियो याने हाई क्वालिटी, लो क्वालिटी, नार्मल क्वालिटी के विडियो बना सकते है.
इसकी मदद से हम विडियो को ऑडियो याने MP3 फॉर्मेट में भी सेव कर सकते है.


अगर आप अपने कंप्यूटर से विडियो साइज़ कम करना चाहते है तो उसके लिए सबसे बेस्ट विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर याने camtasia studio का इस्तमाल कर सकते है.

Camtasia studio एक एसा सॉफ्टवेयर है जो स्क्रीन रिकॉर्डिंग, विडियो एडिटिंग और साथ में विडियो कोम्प्रेस्सिंग के लिए भी इस्तमाल किया जा सकता है.

अगर आप एक youtuber है तो ये सॉफ्टवेयर आपके लिए सबसे बेस्ट है.

इस तरह मोबाइल और कंप्यूटर से हम hd विडियो की साइज़ कम कर सकते है. वो भी बिना उसकी क्वालिटी गवाए.
Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

3 comments:

  1. sir picture quality bigad jaati hai koi dusra software nahi hai

    ReplyDelete
    Replies
    1. @ Sachin,
      Niche dusara wala Video Compress try karake dekhe.

      Delete