खुद के Computer, Mobile का IP Address कैसे पता करे


अपने Computer, Mobile का IP Address कैसे पता किया जाता है, इसके बारे में इस पोस्ट में बात करेंगे.

IP Address Kaise Pata Kare

IP address क्या होता है ? ये क्यों जरुरी होता है, इसके बारे में हमने अपनी पिछली पोस्ट में डिटेल्स में बताया है, आप उसको यहाँ से डिटेल्स में पढ़ सकते है. तो आज हम बात करेंगे की कैसे हम अपने मोबाइल, या computer, laptop का जो IP address होता है उसको पता करे.

Mobile हो या computer इन को अपना अपना एक unique ip एड्रेस होता है. इसमें दो तरह के IP एड्रेस होते है.

1. Static IP Address:
इसके नाम से ही पता लगता है की static याने ये फिक्स एड्रेस होता है. ये पेर्मेनेंट एड्रेस होता है, इसको हम change नहीं कर सकते.

2. Dynamic IP Address:
डायनामिक याने चेंज होने वाला. ये ip एड्रेस temporary होता है, हम इसको जब चाहे बदल सकते है.

Mobile का IP address कैसे पता करे:

मोबाइल में ip एड्रेस पता करना बहुत ही आसान है, इसके लिए हमे सिर्फ इन्टरनेट कनेक्शन की जरुरत होगी.

स्टेप 1:
मोबाइल के ब्राउज़र में google ओपन करे.


स्टेप 2:
अब गूगल में सर्च करे My IP Address और सर्च कर दे.
अब हमारे सामने हमारे मोबाइल का IP एड्रेस दिखाई देगा. ये public IP एड्रेस होगा.

OR
whatismyipaddress.com इस वेबसाइट पर जाकर भी हम अपने मोबाइल का IP एड्रेस देख सकते है.

कंप्यूटर का IP एड्रेस कैसे पता करे :

स्टेप 1:
कीबोर्ड से Win + R प्रेस करे जिससे हमारे सामने Run डायलॉग बॉक्स की विंडो शो होगी.


स्टेप 2:
अब उसमे cmd टाइप करे और इंटर कर दे.

CMD


स्टेप 3:
कमांड प्रोमोट में हमे एक कमांड डालनी है याने उसमे हमे ipconfig डालकर इंटर करना है.

Ipconfig dale


स्टेप 4:
इंटर करने के बाद हमे windows का ip configuration show होगा जिसमे निचे
IPV4 Address होगा, और उसके आगे ही हमारे कंप्यूटर का IP एड्रेस हमें दिखाई देगा. 
IPv4 address dikhayi dega

तो इस प्रकार हम अपने mobile और computer का IP address पता कर सकते है.
Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

3 comments:

  1. Hello sir .mene kuchh din pahale computer ko formate marahai .to computer ko fornate maranase ssoftware icons bade dikharahe hai ..usako kaise think kiya jaye ? Please hosake to jaldahi suggestions dijiye ..Thank you. .

    ReplyDelete
    Replies
    1. @Deepak,
      Uske liye Control Panel\All Control Panel Items\Display\Screen Resolution Yaha se change kare.

      Delete
  2. excellent prosess and easy method thanks

    ReplyDelete