अपने नाम से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे

आधार कार्ड देखे mobile से कैसे डाउनलोड करे, आधार कार्ड online, आधार कार्ड देखे 2016, अपने नाम से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे.

अपने नाम से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे

यदि आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो आप सही पोस्ट पढ़ रहे है. अब हमारे पास आधार कार्ड होना कितना जरुरी है हम सब जानते है.

अगर आप बैंक में खाता खुलवाने जा रहे है तो अब आपको उसके लिए आधार कार्ड कंपल्सरी साथ में जोड़ना होगा. अपना आधार नंबर अब बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए अनिवार्य है.
पैन कार्ड के साथ भी अपना आधार नंबर लिंक करवाना अब कंपल्सरी है.

अगर आपका पुराना आधार कार्ड खो गया है या फिर खराब हो गया है तो आप निचे दी गयी स्टेप को फॉलो करके अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है.

अपने नाम से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे :

नोट: यदि आपका मोबाइल नंबर या फिर ईमेल id आधार कार्ड के साथ रजिस्टर नहीं है तो आप अपने नाम से आधार कार्ड नहीं डाउनलोड कर सकते.

अगर आपकी आधार कार्ड की स्लीप खो गयी है तो कोई दिक्कत नहीं हम सिर्फ अपने नाम से और आधार नंबर से Aadhaar card download कर सकते है.


स्टेप 1:
सबसे पहले आप ये वेबसाइट ओपन करे.
https://resident.uidai.net.in/find-uid-eid

स्टेप 2:
Select UID/EID
You want to retrieve your lost:

select aadhaar number

Aadhaar number (UID) सेलेक्ट करे.



स्टेप 3:
Full Name: अपना पूरा नाम यहाँ डाले जो आधार नंबर पर था.
Email: ईमेल डाले अगर आपने दिया है तो.
OR
Mobile: अगर ईमेल नहीं दिया है तो मोबाइल नंबर डाले.
Enter Security code: जो बॉक्स में नंबर दिखाई दे रहे है तो डाले.

enter details

स्टेप 4:
अपने आपके मोबाइल पर एक मेसेज आएगा जिसमे एक कोड याने OTP होगा.
Enter OTP: वो OTP यहाँ डाले.
Verify OTP पर क्लिक करे.

enter otp

अब आपको ये मेसेज दिखाई देगा. Congratulations! Aadhaar Number (UID) has been sent to your Mobile Number मतलब आपका आधार नंबर आपके मोबाइल पर भेज दिया गया है.
अब आपको आपका आधार कार्ड नंबर मील गया है अब आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है.


अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आपने दोस्तों के साथ इसको जरुर शेयर करे.
Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: