Sawalo Ke Jawab Kaise Paye – सवाल जवाब


Apne Sawal Ka Jawab Kaise Paye, अपने सवाल का जवाब कैसे पाए. कई बार हमे एसे क्वेश्चन दिमाग में आते है की उसको कैसे सोल्व करे यही क्वेश्चन हमे पड़ जाता है.

Apne Sawal Ka Jawab Kaise Paye

जब हम स्कूल, कॉलेज में होते है और हमे कुछ क्वेश्चन पड़ते है तो हम उनका answer अपने टीचर से पूछते है. कभी कभी हमारा answer हमे अपने बड़े-बुजुर्गो से भी मिल जाता है.

लेकिन अगर कुछ एसा सवाल हमे पड़ जाए उसका answer न किसी बुक में है. और ना ही किसी टीचर के पास तो एसे में हम क्या करे? किसी अपना सवाल पूछे तो इसलिए हम आपको कुछ एसी साईट बताएँगे जहा पे आपको अपने सारे question के answer मिल जाएंगे.

अपने सवाल के जवाब कैसे पाए :

आज टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ गयी है की हमे अपने हर सवाल का हल मिल जाता है.

1. Google:
गूगल एक सर्च इंजन है. कई लोग तो इन्टरनेट को ही गूगल समज बैठे है, लेकिन एसा नहीं है, गूगल एक सर्च इंजन है.
गूगल का काम ए होता है, कीसी भी सर्च से जुडी जानकारी यूजर को इक्कठा कर उसके रिजल्ट दिखाना.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप गूगल पर वो पुछ सकते है. गूगल इससे जुडी सभी जानकारी दिखा देगा.


Example:
“कंप्यूटर की खोज किसने की ?”
इसका जवाब आपको मिल जाएगा. आप चाहो तो विडियो भी देख सकते है. आप अपनी भाषा में क्वेश्चन पूछ सकते है.
गूगल पर आपको 99.00% सवालो के जवाब आपको मिल जाते है.

2. Quora:
Quora एक प्रकार का फोरम है. जहा लोग अपना अकाउंट बनाते है और वहा क्वेश्चन पूछते है, जिन लोगो को इसका जवाब मालूम है वो वहा पर बता देते है.
हम बिना अकाउंट बनाए भी यहाँ प्रश्न find कर सकते है, और दुसरे को जवाब भी पढ़ सकते है.  कुओरा साईट को 2009 में शुरू की गयी थी. अब कुओरा बहुत पोपुलर साईट बन गयी है. यहाँ पर पुरे विश्व के लोग अपने सवाल-जवाब पूछते है.

3. answers.yahoo.com:
Yahoo भी एक सर्च इंजन है. याहू पर लोग अपने अकाउंट बनाते है और क्वेश्चन पूछते है. जिन लोगो का आंसर पता होता है वो बता देते है.
यहाँ हमें केटेगरी के अनुसार भी क्वेश्चन, आंसर देखते को मिलते है.
याने अगर हमारा सवाल इन्टरनेट से जुडा है तो केटेगरी में इन्टरनेट सेलेक्ट करना होगा.

4. wikihow.com
विकी हाउ इस साईट का नाम ही बहुत कुछ बता देता है. विकी हाउ एक बढ़िया साईट है जहा पर हमे अपने सवालो के जवाब पिक्चर (फोटो) के साथ मिल जाते है.
याने अगर कोई क्वेश्चन पुचता है.
How to use ATM with pictures:
अब आपको यहाँ पर पूरी डिटेल्स पिक्चर के साथ मिलेगी. यहाँ पर हम अपना अकाउंट बनाकर नए आर्टिकल भी लिख सकते है.


5. ask.com :
आस्क.कॉम भी एक बढ़िया साईट है, जहा पर आपको अपने सवालो के जवाब को रिजल्ट देखने को मिलेंगे. जहा से हम कोई साईट को खोलकर अपना जवाब पा सकते है. ए एक प्रकार गूगल की तरह ही काम करता है.

हिंदी में सवाल-जवाब कहा मिलेंगे:

हिंदी में भी कई एसी साईट मौजूद है, लेकिन उनमे से कुछ पोपुलर साईट के बारे में हम आपको बताएँगे.

1. askhindi.com
आस्क हिंदी एक अच्छा फोरम है, जहा पर आप अपना अकाउंट बनाकर हिंदी में सवाल पुच सकते है. वहा पर दुसरे लोग आपको जवाब दे देंगे.
आप अपना सवाल वहां पर सर्च कर सकते है.
वैसे और भी कई फोरम आपको मिल जाते है,लेकिन ऊपर बताए हुई साईट पर ही हमे हमारे पुरे सवालो के जवाब मिल जाते है.


Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: