पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करे

Pubjab National Bank Account Ka Balance Kaise check kare, अपने खाते का बैलेंस जाने.

पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करे

नोट बंदी के बाद सभी बैंको ने अपनी नयी सर्विसेज शुरू की है, जिससे ग्राहकों को घर बैठे ही अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करना आसान हो गया.

सभी बैंको ने मिस्ड कॉल सर्विसेज शुरू की है. जिससे हम अपने रजिस्टर मोबाइल से ही अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है.

पंजाब नेशनल बैंक :
पंजाब नेशन बैंक इंडियन multinational बैंकिंग और फाइनेंसियल सर्विस कम्पनी है. पंजाब नेशनल बैंक की 6968 branches है. इसके 9935 एटीएम है. इंडिया में 764 सिटी में ब्रांच और एटीएम है.

मिस्ड कॉल से बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करे:

अगर आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है. तो पहले आपको अपने ब्रांच में जाकर बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाना पड़ेगा. तभी आप मिस्ड कॉल से बैलेंस चेक करे पाएंगे.

स्टेप 1:
अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 18001802223 OR 0120-2303090 इस toll free नंबर पर मिस्ड कॉल दे.

स्टेप 2:
अगर आपका मोबाइल रजिस्टर है, तो आपको तुरंत मेसेज मिलेगा, जिसमे अकाउंट बैलेंस बताया जाएगा.

फीचर:
ये सर्विस बिलकुल फ्री है.
सेफ और सिक्योर वे है अकाउंट बैलेंस जानने का.
लास्ट क्लियर बैलेंस आपको पता चलेगा.
अगर आपका नंबर रजिस्टर नहीं है तो बैंक में जाकर उसको तुरंत रजिस्टर करवा ले.

कुछ सवाल और उनके जवाब:

1. मेरे दो अकाउंट है, जो सेम मोबाइल नंबर से लिंक है तो मुझे बैलेंस कैसे पता चलेगा.
आपको उसी नंबर पर मेसेज आएगा.

2. सर्विस के लिए कोई फीस/चार्ज लगेगा क्या?
नहीं ये बिलकुल फ्री सर्विस है.
तो इस प्रकार हम घर बैठे अपने सेविंग अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है.


टैग्स:
punjab national bank account balance enquiry
punjab national bank customer care
pnb mobile banking
pnb net banking balance check
punjab national bank branches
Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

1 comment: