Blue whale Game क्या है? ब्लू व्हेल डेथ गेम न्यूज़


Blue whale Game News in Hindi, ब्लू व्हेल suside (खुनी खेल) गेम की न्यूज़ आपने न्यूज़ चैनल पर सुनी होगी. या फिर आपको अभी तक इसके बारे में पता नहीं है. तो इसके बारे में जान ले क्यों की हाल ही में इस गेम की वजह से कई बच्चो ने suside किया है.

ब्लू व्हेल डेथ गेम न्यूज़

आखिर ये गेम क्या है? इसको खुनी गेम क्यों कहा जा रहा है. इसकी जानकारी आज हम लेने वाले है.
मुंबई के 14 साल के बच्चे ने इस गेम की वजह से 6 माले की बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दे दी.


ब्लू व्हेल गेम क्या है?

ये गेम नाही प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. ये एक सोशल मीडिया गेम है. ब्लू व्हेल गेम के आम तौर पर बच्चे  शिकार हो रहे है.

इस गेम की वजह से वर्ल्ड वाइड 130 से ऊपर जाने गयी है. इस गेम को बनाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

कहा जा रहा है की ए गेम खास उन लोगो के लिए बनायीं गयी है, जो लोग जीना नहीं चाहते है. इस गेम में ऑनलाइन चैलेंज दिए जाते है. जिनको पूरा करना होता है.

गेम में टास्क चैलेंज क्या होते है?

गेम पूरी तरह से ऑनलाइन है. सुबह चार बजे आपको इसके टास्क दिए जाते है. हॉरर मूवी देखना, हात पर ब्लेड से वार करना और भी बहुत खतरानाक टास्क है.

जब पहला टास्क दिया जाता है, उसको पूरा करने पर उसकी इमेज अपलोड करनी पड़ती है तभी आगे के टास्क ओपन होते है.

इसमें कुल 50 लेवल है, जिनमे पहले पहले आसन टास्क दिए जाते है. लेकिन लास्ट याने 50 वी लेवल में छत से कूदने को कहा जाता है. एसा ना करने पर उनको डरावने मेसेज, फ़ोन कॉल भेजे जाते है.

ब्लू व्हेल गेम से बच्चो को कैसे दूर रखे :

अब आप गेम कीतनी खतरनाक है ये तो समज गए है, तो इससे अपने बच्चो को कैसे दूर रखा जाए ये हम जानते है.
वैसे तो ए गेम गूगल प्ले स्टोर, एंड्राइड स्टोर से हटा दिया है.
     ·        जितना हो सके अपने बच्चो को मोबाइल से दूर रखे.
     ·        समय समय पर अपने बच्चो का मोबाइल चेक करे की वो क्या कर रहा है.
     ·        अगर आपका बच्चा सुबह जल्दी उठ रहा है. तो तुरंत उसका मोबाइल चेक करे.
     ·        अपने बच्चो पर ध्यान रखे की वो दिन भर क्या करता है. अगर गुमसुम, अकेला रहने लगे तो उससे बात करे, उससे बात कर के उसके मन में बात जानने की को स करे.

तो दोस्तों ये गेम इतनी खतरनाक है की, इसको Blue whale suside/death Game कहा जा रहा है. जितना हो सके अपने दोस्तों, रिश्तेदारों इसके बारे में सावधान करे.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: