आपका पैन कार्ड एक्टिव है या बंद कर दिया है – पैन कार्ड स्टेटस


Pan card status online check, पैन कार्ड एक्टिव (शुरू) है, या सरकार ने बंद कर दिया कैसे पता करे. Pan card active & deactivate Status कैसे पता किया जाता है, इसके बारे में इस पोस्ट में जानने वाले है.

Pan card active & deactivate Status कैसे पता किया जाता है

हाल ही सरकार ने 11 लाख पैन कार्ड बंद किए है. एसा इसलिए किया है, क्यों की कई लोगो ने फर्जी पैन कार्ड बनवाए थे.

जब बिना आधार कार्ड के पैन कार्ड बन जाता था, तो कई लोगो ने एक ही डॉक्यूमेंट से कई फर्जी पैन कार्ड बनवाए थे.
इसलिए सरकार ने 11 से ऊपर pan card को बंद कर दिया है.

ये भी पढ़े:

कैसे पता करे पैन कार्ड एक्टिव है या बंद कर दिया:

आपको घबराने के जरुरत नहीं है, हम ऑनलाइन चेक कर सकते है की हमरा पैन कार्ड शुरू है या नहीं.
तो चलिए आपको सिर्फ निचे दी गयी स्टेप फॉलो करनी है.


स्टेप 1:
सबसे पहले income tax की ऑफिसियल साईट को ओपन करे.
www.incometaxindiaefiling.gov.in/

स्टेप 2:
अब साईट को ओपन करने के बाद निचे Services में Know Your PAN पर क्लीक करे.

Know Your PAN


स्टेप 3:
अब know your PAN में अपनी डिटेल्स डालनी है.
जैसे :
Surname: अपना सिर्फ सर नेम डाले
Middle Name: अपने पिता/पति का नाम डाले/(आपने पैन कार्ड बनवाते समय जो middle नाम डाला है वही डालना होगा.)
First Name: अपना पहला नाम डाले
Status: इसमें आपका पैन कार्ड किस प्रकार है वो सेलेक्ट करे, जैसे: Individual
Gender: Male/female सेलेक्ट करे
Date of Birth: अपनी जन्म थिति डाले
Mobile number: मोबाइल नंबर डाले जो पैन कार्ड बनवाते समय दिया था.


Enter your details


और सबमिट पर क्लिक करे.

स्टेप 4:
अब आपके मोबाइल पर एक PIN आएगा, वो आपको यहाँ डालना है और validate पर क्लिक करे.

enter mobile pin


स्टेप 5:
जैसे ही आपका पिन validate हो जाएगा तो आपको अपना पैन कार्ड नंबर, अपना नाम, और Remarks में Active दिखाई देगा.

status active


तो इस प्रकार हम पता लगा सकते है, की अपना पैन कार्ड शुरू है या बंद है.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

2 comments:

  1. sir aapne middle name me pita ya pati ka naam likha hai middle name matlab hota hai madhya name jaise mera sumit kumar gupta hai to mera middle name kumar hua change kijiye

    ReplyDelete
    Replies
    1. @Sumit,
      Ji Thanks usme wo bhi point add kar deta hu.

      Delete