Lakhpati Kaise Bane- Paytm दे रहा है लखपती बनने का मौका

Lakhpati Kaise Bane, लोगो को अपनी अपनी ख्यायिश होती है. जिसमे से ज्यादा तर लोग लखपती, या करोरपति बनना चाहते है. लेकिन हम सब जानते है की Lakhpati, करोरपति बनना इतना आसन नहीं है. इसके लिए कड़ी मेहनत लगती है. कई लोग Business कर के पैसा कमाते है.

Lakhpati Kaise Bane
Img Source: Paytm.com

आज हम आपको एसे ही एक मौके के बारे में बताने जा रहे है. आप सब लोग Patym Mobile wallet से तो परिचत ही होंगे. जहा से हम मोबाइल रिचार्ज, लाइट का बिल पे करना, मूवी की टिकेट बुक करना इन जैसे कई काम कर सकते है.

लेकिन paytm ने हमे लखपति बनने का मौका दिया है. वो कैसे चलिए आपको बता देते है. हम सब जानते है की paytm पर हम प्रोमो कोड इस्तमाल करते है जिससे हमे कैशबैक मिलता है.

Lakhpati Kaise Bane-paytm दे रहा है लखपती बनने का मौका:

अगर आप paytm द्वारा मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट करते है तो आप भी 1 लाख रूपए जित सकते है.
उसके लिए हमे क्या करना है?
Paytm 1 Lakh Cashback पाने के लिए हमे क्या क्या करना होगा.

1. इसमें भाग लेने के लिए paytm पर हमे कम से कम 1 रिचार्ज करना होगा, और इसके साथ LAKHPATI Promo code इस्तमाल करना है.

2. आप जितनी बार मोबाइल रिचार्ज, बिल पे करते है अगर उतनी बार LAKHPATI Promo code इस्तमाल करते है तो उतने ज्यादा चांस है आपके जितने के.

3. 2 लकी विनर को हर हफ्ते चुने जायेंगे जिनमे से हर एक को एक एक लाख कैशबैक मिलेगा.

4. paytm पर DTH, Prepaid Recharge, Mobile Postpaid Bill, Data Card, Landline, Electricity, Water, Gas Bill Payment, Metro, Toll Tag Recharge, Education Fees Payment and Financial Services ये सर्विस इस्तमाल करते समय LAKHPATI Promo code इस्तमाल करे.
5. जो विनर होगा उसको KYC प्रोसेस कम्पलीट करनी होगी.

6. जो विनर होगा उसको ईमेल, मेसेज से बताया जायेगा की आप विनर बन गए हो. जो paytm आपको सूचित करेगी.

Paytm ये ऑफर सिमित समय के लिए है . इस ऑफर के सभी अधिकार paytm के पास है अगर वो चाहे तो इसमें बदलाव कर सकते है.

तो इस प्रकार हम भी लखपति बन सकते है.
Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: