पैन कार्ड नाम, एड्रेस, जन्मतिथि में करेक्शन/Update कैसे करे


Pan Card Name, Address, DOB Me Correction, Update कैसे किया जाता है. पैन कार्ड में हुई गलतिया कैसे सुधारी जाती है, इसके बारे में आज हम आपको बताएँगे.Pan Card Online Correction In Hindi.

Pan card update kaise kare


आज आप बैंक अकाउंट खोलने के लिए जाएंगे तो वहा पर आपको पैन कार्ड पूछा जाएगा. अगर आपके पास पैन कार्ड है, तो ही बैंक में आपका खाता खुल जाएगा.
लेकिन अगर आपके पैन कार्ड में कुछ गलती हो गयी है, जैसे आपका नाम गलत हो गया है, एड्रेस , जन्मथिति गलत हो गयी है, तो उसको ऑनलाइन सुधारा जा सकता है.

तो चलिए जानते है, अपडेट करने के बाद आपका पैन नंबर वही रहेगा, लेकिन आपको नया पैन कार्ड में मिलेगा जिसमे अपडेट किया गया डाटा होगा. पैन कार्ड का नंबर एक बार जो आता है वही लाइफ टाइम रहता है. इसके लिए आपको ऑनलाइन फीस का भुक्तान करना होगा.

पैन कार्ड में ऑनलाइन करेक्शन कैसे करे :

पैन कार्ड में ऑनलाइन दुरुस्ती करने के लिए हमे सिर्फ आधार कार्ड की जरुरत पड़ेगी. लेकिन एक बात ध्यान में रखे की आधार कार्ड को मोबाइल नंबर लिंक किया गया होना जरुरी है. नहीं तो आपका आधार authetication फ़ैल हो जाएगा.


स्टेप 1:
यहाँ से NSDL की वेबसाइट को ओपन करे.

स्टेप 2 :
अब यहाँ पर आपको फॉर्म में जानकारी फिल करनी है.
Application Type: Changes or correction in existing PAN Data/Reprint of PAN card
Changes or correction


Category: अपने पैन कार्ड की कैटोगरी सेलेक्ट करे, जैसे इंडिविजुअल, कम्पनी आदि.
अपने फॉर्म में सभी सही जानकरी भरे जैसे नाम, dob और अपना पैन कार्ड नंबर डाले. निचे का कैप्त्चा कोड डाल के सबमिट करे.

स्टेप 3:
अब आपको एक token number दिया जाएगा. इसको कही पर लिख कर रखे. क्यों की हम फिर रजिस्टर यूजर पर क्लिक कर के फॉर्म कंटिन्यू कर सकते है.

स्टेप 4:
अब continue with PAN Application Form पर क्लिक करे.
अब आगे आपको क्या क्या बदलाव करने है उसको टिक मार्क करे और चेंज करे जैसे
DOB : और इसको चेंज कर दे.

स्टेप 5:
अब हमे  एड्रेस प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड जो E-KYC सेलेक्ट करना होगा.
आगे आपको फॉर्म ठीक से फिल करना है, और ऑनलाइन पेमेंट करनी है. जो रु.118 है, उसके बाद आधार को authenticate करना है, 
याने आधार से जुड़े नंबर पर एक OTP आएगा उसको वहा इंटर करना होगा.
इस प्रकार हम घर बैठे आधार कार्ड की मदद से पैन कार्ड में बदलाव कर सकते है.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

1 comment:

  1. श्री सेवा में श्रीमान महोदय जी मेरे पैन कार्ड में जन्म तारीख गलत हो चुकी उसे ठीक करनी है की कृपा करें 01/01/1998 यह तारीख चेंज करनी है 01/01/1955 यह तारीख ठीक करनी है

    ReplyDelete