EPF Balance Kaise Check Kare- EPF बैलेंस कैसे चेक करे


EPF बैलेंस कैसे चेक किया जाता है, EPF डिटेल्स इन हिंदी, बहुत से लोग है, जो अपने EPF खाते का बैलेंस चेक करना चाहते है.

EPF Balance Kaise Check Kare

EPF क्या होता है?

जिन लोगो को मालूम नहीं है उनको बता देते है की EPF याने Employment provident fund होता है. जिसको हिंदी में भविष्य निर्वाह निधि कहा जाता है.

यह योजना प्राइवेट एव गवर्नमेंट सेक्टर के लोगो के लिए है, जिसमे वो अपनी इनकम से भविष्य के लिए बचत कर सकते है.

एम्प्लोई के पेमेंट में से थोडा थोडा पैसे कट किया जाता है, जो बाद रिटायरमेंट के टाइम में उनको एक साथ ब्याज के साथ दिया जाता है.

तो इस अकाउंट का बैलेंस कैसे पता करे सकते है इसके बारे में आज बात करेंगे.

How to check EPF balance By Missed Call:

मिस्ड कॉल से PF बैलेंस कैसे पता करे, हम मिस्ड कॉल से भी pf बैलेंस पता कर सकते है. उसके लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 011-22901406 इस नंबर पर मिस्ड कॉल देना है.
इससे आपको अपने अकाउंट का बैलेंस पता चल जाएगा.

Check PF Balance By SMS:

मेसेज से भी हम pf बैलेंस चेक कर सकते है. लेकिन इसके लिए आपका UAN एक्टिवेट(लिंक) होना जरुरी है, और साथ ही आप अपने काम पर कार्यनिव्त होने चाहिए.

अपने मोबाइल से आपको
EPFOHO UAN ENG इस तरह का मेसेज लिख कर 7738299899 इस मोबाइल नंबर पर भेज देना है.
आप चाहो तो EPFOHO UAN HIN इस तरह भी मेसेज सेंड कर सकते है, जिससे आपको अपने बैलेंस का मेसेज हिंदी में पढ़ने को मिलेगा.

तो इस प्रकार हम सीधे इन दो तरीको से अपने EPF खाते का बैलेंस पता कर सकते है.


Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: