Coding Kya Hai - Coding कैसे सीखे


Coding क्या है, कैसे और कहा से सीखे इसके बारे में आज हम बात करेंगे. आप ने कई लोगो से Coding का नाम सुना होगा.

Coding Kya Hai

आपके दोस्त भी आपसे कहते होंगे की मै Coding कर सकता हु, मै एक programmer हु. तो शायद आपको समज में नहीं आता होगा.

कोडिंग क्या है ?

आप जो Facebook, google, browser use  कर रहे है, वो भी कोडिंग से ही बनाया गया है. इनको बनाने के लिए लाखो लाइन का कोड लिखना पड़ता है.

Coding का एक example:

Printf(“/n Hello world “);
ये c प्रोग्रामिंग की कोडिंग की एक लाइन है. हर के प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का अपना अपना एक फॉर्मेट और कोड अलग होता है.
Coding के लिए कई तरह के लैंग्वेज का इस्तमाल किया जाता है. हर के लैंग्वेज का अपना के उद्देश होता है, जिसके लिए वो इस्तमाल होती है.

कोई लैंग्वेज android app के लिए , तो कोई Web development इस्तमाल होती है. जिसमे हमको कोड करना पड़ता है.
Coding उसी प्रकार होती है, जिस प्रकार हम कोई आम भाषा सीखते है. इसका भी के फॉर्मेट होता है. रूल्स होते है.

Coding क्यों सीखे?
आखिर कोडिंग क्यों सीखे, कोडिंग आप करियर बनाने के लिए, वेबसाइट बनाने के लिए सीख सकते है.

1. Create your own Website:
HTML, CSS, PHP जैसी Programming language सिख के हम अपनी खुद की वेबसाइट बना सकते है.

2. VB.NET :
ये लैंग्वेज सिख कर हम कंप्यूटर, विंडोज के लिए सॉफ्टवेयर बना सकते है.

3. Make software’s like Whatsapp, website like Facebook. Google etc.

4. Earn Money As a Coder:
जी आप अगर आप किसी भी एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में परफेक्ट है तो आप इसके जरिये अच्छे खासे पैसे कमाँ सकते है.

कुछ बेसिक और अच्छी कोडिंग लैंग्वेज :

1. C Language
2. C++
3. Java script,
4. Ruby,
6. MYSQL,
7. Java
8. Visual Basic
9. Python
10. ASP.NET


Coding कैसे सीखे:

Coding सीखने के लिए आपके पास बहुत से मार्ग है. उसमे से कुछ हम आपको बताते है.

1. Coaching Center;
अगर आप सच में कोडिंग सीखने के शौक़ीन है तो आपके नजदीक में प्रोग्रामिंग के कोचिंग सेण्टर होंगे. वहां पर जाकर आप पढ़ सकते है.

2. IT Colleges:
इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी कॉलेज में एडमिशन लेकर भी आप प्रोग्रामिंग सिख सकते है.

3. YouTube:
फ्री, जब चाहो तब, जिस कंट्री से चाहो वहा से हम प्रोग्रामिंग सिख सकते है. Youtube हम घर बैठे कोडिंग सिखा सकता है.


कुछ बेहतरीन साईट आपको बताते है, जहा से आप फ्री में कोडिंग सिख सकते है. तो चलिए उन साईट के नाम आपको बताते है.
Tutorialspoint.com
W3schools.com
इन साईट पर आपको सभी तरह के प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, कोडिंग सिख सकते है.


Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

3 comments:

  1. This article is very helpful for me thanks sir

    ReplyDelete
  2. sir mujhe koi gurgaon me best center bato mujhe coding sikhna hai

    ReplyDelete