DNA क्या है? DNA in Hindi


DNA क्या है, डीएनए क्या है? DNA का फुल फॉर्म क्या है, इसके बारे में आज इस आर्टिकल में हम जानकारी प्राप्त करने वाले है.

DNA in hindi

What is DNA?

डीएनए को डीऑक्सीरिबो न्यूक्लिक एसिड (deoxyribonucleic acid) कहा जाता है. याने DNA का फुल फॉर्म डीऑक्सीरिबो न्यूक्लिक एसिड है.

DNA आनुवंशिक कोड है जो एक जीवित वस्तु की सभी विशेषताओं को निर्धारित करता है. याने कहा जाए तो हमारा डीएनए ही हमे बनाता है.

डीएनए में हमारी बायोलॉजिकल इनफार्मेशन स्टोर होती है.

डीएनए हमे अनुवंसिक रूप से हमारे माता पिता से मिलता है. दुनिया में कही पर भी आपके जैसे डीएनए नहीं होगा, जब तक आपका एक जुड़वाँ ना हो. याने कहने का मतलब ये है की डीएनए यूनिक होता है.
डीएनए अणु की संरचना घुमावदार सीढ़ी की तरह होती है.

DNA में four basic building blocks or bases होते है:
1. Adenine
2. Cytosine
3. Guanine
4. Thymine

डीएनए की खोज :

DNA को पहली बार 1869 German biochemist जिसका नाम Frederich Miescher discover किया था.
लेकिन कई सालो तक researchers को इसकेस importance के बारे में पता न चल सका.
1953 में James Watson, Francis Crick, Maurice Wilkins और  Rosalind Franklin ने डीएनए का structure निकाला. जो double helix जिसे उन्होंने एहसास किया कि जैविक जानकारी ले सकती है.

आने वाले पोस्ट में हम डीएनए की रचना के बारे में बात करेंगे. दोस्तों ऊपर दी गयी जानकारी में अगर आपको लगता है की और भी जानकारी आप दे सकते है.

तो निचे कमेंट कर के आप सहयोग दे सकते है. अपने सुजाव कमेंट में जरुर बताए.


Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: