ITI (आई.टी.आई.) COPA Course की पूरी जानकारी

 आईटीआई कोपा कोर्स क्या है? ITI COPA क्या हैं ?copa full form in hindi
आईटीआई कोपा कोर्स क्या है? ITI COPA क्या हैं ?copa full form in hindi

आईटीआई कोपा कोर्स क्या है? ITI COPA क्या हैं ?copa full form in hindi. ITI COPA (computer Operator & Programming Assistant) course details in hindi. COPA course details, fess, duration. ITI COPA in Hindi.


जो लोग आईटीआई करने के बारे में सोच रहे है, करना चाहते है उनके पहले आईटीआई के ट्रेड, कोर्स की जानकारी होना बहुत जरुरी है.
आज यहाँ पर हम कोपा ( याने कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग अस्सितंत) कोर्स के बारे में जानकारी लेने वाले है.

COPA Course Details in Hindi:

Trade Name/ Course Name: COPA (Computer operator & programming Assistant)
Duration: 1 Year
Qualification required: 12th pass

कोपा कोर्स में क्या क्या सिखाया जाएगा:

इसके नाम से ही पता लगा जाता है की ये जो कोर्स है वो पूरा कंप्यूटर से जुडा हुआ है. इसमें हमे कंप्यूटर के बेसिक ज्ञान से लेकर प्रोग्रामिंग तक सिखाई जाएगी.
इसमें हमे कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज, इन्टरनेट का नॉलेज इनकी भी जानकारी हमे इस कोर्स में मिलेगी.
1. Computer Fundamental
2. Basic Hardware & Software Concept
3. Introduction of C & C++ Programming Languages
4. IT Act & Cyber law 2000
5. Personality development, Communication skill
6. Hardware & networking concept
7. Ms – office ( Ms word, excel, power point etc)
8. Database introduction
9. Internet browsing, email

कोर्स पूरा करने पर हमे जॉब किस किस फील्ड में लगेगी ?

1. Computer operator in school, colleges.
2. Data entry operator
3. Computer instructor
4. DTP operator
5. Hardware & networking jobs
कोपा कोर्स को पूरा करने के बाद जो लोग जॉब नहीं करना चाहते है वो अपना खुद का बिज़नस सुरू कर सकते है.

बिज़नस कोण सा कर सकते है. ये भी देख लेते है.

1. खुद का साइबर कैफ़े खोल सकते है.
2. खुद का डीटीपी सेण्टर खोल सकते है. साथ में फोटोशॉप के नॉलेज के साथ फोटोग्राफी भी कर सकते है.
3. कंप्यूटर ट्रेनिंग सेण्टर शुरू कर सकते है.
4. डाटा एंटरी के जॉब ले सकते है.


1. Starting a Computer Institute
2. Cyber cafe
3. DTP center
4. Data processing jobs
5. Hardware & networking shop
तो ये थी कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग अस्सितंत (कोपा) कोर्स के बारे में जानकारी. इससे जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब 

सवाल : COPA करने के बाद क्या Loco Pilot के लिए अप्लाई कर सकते है ?
जवाब : जि हां, अगर लोको पायलट के लिए कोपा क्राइटेरिया दिया गया होगा, तो आप अप्लाई कर सकते है |
इसके बारे में लोको पायलट का जो ऑफिसियल Notification में चेक करना होगा |

सवाल : कोपा करने के लिए कोनसा इंस्टिट्यूट सही रहेगा ?

जवाब : कोपा प्राइवेट इंस्टिट्यूट से करने से अच्छा किसी भी Government College से करना ठीक रहेगा |

सवाल : कोप्म्पुटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग assistant कोर्स पूरा करने के बाद क्या गवर्नमेंट जॉब मिल सकता है ? 

जवाब : जी बिलकुल कोपा करने के बाद गवर्नमेंट जॉब भी मिल सकती है |

सवाल : कोपा के लिए Admission कब से स्टार्ट हो जाते है ?

जवाब : कोपा के लिए एडमिशन 10th, 12th के रिजल्ट के बाद शुरू हो जाते है |

सवाल : कोपा के  बाद CTI करना ठीक है या नहीं ?

जवाब : अगर आईटीआई के बाद किसी को आईटीआई के लिए lectureship करनी है, तो CTI करना जरुरी है |




Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

24 comments:

  1. COPA TRADE KE BAAD LOCO PILOT ME APLY KAR SAKTEHAI
    H

    ReplyDelete
  2. Sr ay corese kr Kiya hum apni website ya app Bana sakty hy Kiya ,app Bana other company ko dy sakty hy kiya

    ReplyDelete
    Replies
    1. @उसके लिए आप youtube या फिर टुटोरिअलपॉइंट्स जैसे साईट की हेल्प ले सकते है | अप्प, वेबसाइट बनाने के लिए कोपा जरुरी नहीं है |

      Delete
  3. Sir copa me addition kon se month me hota h...and addition k liye quality kya hona chahiye

    ReplyDelete
    Replies
    1. @12th Result ke admission start ho jate hai.

      Delete
  4. Replies
    1. @Job par nirbhar hai, government job lag jayegi to start 15k se ho jayegi

      Delete
  5. sir copa course complete krne k bad cti krna bttr hoga ya koi suggetion de de.

    ReplyDelete
  6. Copa subject ke liye kitane present hona chahiye

    ReplyDelete
    Replies
    1. @Deepa Panche,
      Merit par depend hai.

      Delete
  7. copa karne k bad railway m job mil sakta hai kya

    ReplyDelete
  8. Sir in this field have any placement or apprentice ??

    ReplyDelete
  9. Sir copa trade karen k bad loco pilot job me apply kar sakte kya, please Sir bataye

    ReplyDelete
  10. सर मैने PCM से 12वी की है आतिॅक स्थति के कारण मैं आगे पढाई नहीं करना चाहता मैरी age 17year है मेरे पास 1year है plz mujhe koi ऐसी trade बताए जो 1year की हो जिससे कम्पनी में अच्छी job mil jay तथा सरकारी नौकरी की liya bhi apply kar saku जिसमे वैकन्सी तथागत निकलती हो जैसे कि electric में plz reply me

    ReplyDelete
    Replies
    1. @Aap Electrician, Interior Decoration and Designing, COPA,ye acche trade hai.

      Delete
  11. sir maine copa me admission liya hai
    kuch log kah rahe hai bakwaas course hai.
    kya yah sahi hai
    kripya sahi jaankari batayen

    ReplyDelete
  12. Sir iti Copa tred me kitne subject hote h

    ReplyDelete
  13. सर मैंने आईटीआई में कोपा लिया है और में रेलवे में टिकट कलेक्टर बनना चाहता हूं तो अप्लाई कर सकता हूं इससे मुझे कुछ फ्यादा मिलेगा इस trade SE

    ReplyDelete
    Replies
    1. @COPA se aap computer related job prapt kar sakate hai.

      Delete