WWW Ka Full Form

www full from in Hindi, full form of www. जब भी हम कोई वेबसाइट ओपन करते है तो उसके एड्रेस से पहले हम www लगाते है. एसा क्यों करते है क्या कभी आपने सोचा है. इन्टरनेट पर आपने भी कई बार वेबसाइट ओपन करने के लिए वेबसाइट नाम से पहले www लगाया होगा. तो आज हम www के बारे में हम बात करेंगे.

WWW Full Form in Hindi

www क्या है?

www का फुल फॉर्म है – world wide web ( वर्ल्ड वाइड वेब ) इसको W3 भी कहा जाता है.
www नेटवर्क है जो इन्टरनेट पर इनफार्मेशन है उसको एक्सेस करने के लिए इस्तमाल होता है.
www सुचना स्थान की तरह वर्क करता है जो डॉक्यूमेंट , एंड इतर रिसोर्स को यूआरएल से पहचानता है.
इन डॉक्यूमेंट, डाटा को हाइपरलिंक से जोड़ा गया होता है.
हर एक वेबसाइट को खोलने के लिए www का इस्तमाल किया जाता है.


जैसे :
www.google.com
www.hindimeearn.com

जब हम कोई साईट ओपन करते है तो www के साथ http (हाइपरटेक्स्ट ट्रान्सफर प्रोटोकॉल) का भी इस्तमाल होता है.
English scientist Tim Berners-Lee ने World Wide Web 1989 में इन्वेंट किया.

वर्ल्ड वाइड वेब के फंक्शन:

वर्ल्ड वाइड वेब और इन्टरनेट ये दो अलग टर्म है. इन्टरनेट इंटरकनेक्ट कंप्यूटर का नेटवर्क है, जो ग्लोबली होते है.
उसी तरह वर्ल्ड वाइड वेब ग्लोबल कलेक्शन है डॉक्यूमेंट और इतर रिसोर्स का. ए डॉक्यूमेंट, रिसोर्स हाइपरलिंक से एक साथ जोड़े गए होते है.

वर्ल्ड वाइड वेब पर कोई भी वेब पेज ओपन करने के लिए पहले हमे ब्राउज़र में यूआरएल डालना पड़ता है. उसके बाद ब्राउज़र बैकग्राउंड में कुछ कम्युनिकेशन मेसेज सेंड करता है, उसके बाद requested यूजर को डाटा fetch कर के डिस्प्ले किया जाता है.

तो अब आपको समज में आ गया होगा की www जिसको वर्ल्ड वाइड वेब या w3 भी कहा जाता है.
कंप्यूटर से जुडी और भी पोस्ट आप हमारी साईट से पढ़ सकते है.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: