Cricket की दुनिया में आज जिसने तहलका मचाया हुआ है, उस डैशिंग cricketer Virat Kohli के बारे में आज बात करने वाले है. उनके क्रिकेट record के बारे में भी बात करेंगे. उनोने अपने क्रिकेट carrier की शुरवात कैसे की ये भी आपको इस पोस्ट में रीड करने को मीलेगा.
विराट कोहली की पर्सनल इनफार्मेशन:
नाम : विराट प्रेम
कोहली.
पिता का नाम: प्रेम कोहली.
माता: सरोज कोहली.
जन्म: 5 नोव्हेंबर
1988.
हाइट : 5 फीट 9 इंच.
जन्म कहा हुआ: दिल्ली
टीम में रोल : बैट्समैन (मैंन
रोल) – कभी कभी बोलिंग.
बैटिंग स्टाइल: राईट हैण्ड
बैट्समैन
बचपन:
विराट कोहली का जन्म 5 नोव्हेंबर 1988 में दिल्ली में हुआ. उनके पिता एक वकील
है तो वाही उनकी माता एक गृहणी है. विराट कोहली पंजाबी फॅमिली से belong करते है. इनके
अलावा फॅमिली में एक बड़ा भाई विकास और बड़ी बहन भावना भी है.
विराट कोहली ने अपने स्कूल की शुरवात विशाल भारती पब्लिक स्कूल से स्टार्ट की.
9 साल की उम्र में विराट ने West Delhi
Cricket Academy ज्वाइन की. जबकी विराट के पिता ने तभी विराट को
प्रोफेशनल क्रिकेट सिखाने के लिए पड़ोसी के कहने से एकेडमी ज्वाइन करा दी. Raj
Kumar Sharma ने उनको एकेडमी में ट्रेनिंग दी. खेल के साथ ही वो
पढाई में अव्वल थे. विराट के techers तभी कहते थे की विराट का फ्यूचर बहुत ही
ब्राइट होगा.
विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में कहा की मैने जीवन में बहुत सारे उतार चड़ाव
देखे है. क्यों की विराट ने अपनी युवा आवस्था में ही अपने पिता को खो दिया. उनके
पिता की मृतु 18 दिसम्बर 2006 को हुई. तभी उनका फॅमिली बिज़नेस भी डगमगा गया था. यहाँ
तक की उनको किराये के घर में रहना पड़ा. विराट कहते है की आज भी वो दिन याद आते है
तो आखो में आसू आ जाते है.
Carrier की शुरवात:
विराट ने पहली मैच Delhi Under-15 के लिए 2002 में खेली. विराट को july 2006
में England दौरे के लिए इंडिया अंडर -19 टीम में सेलेक्ट किया. August 2008 में कोहली
को shirlanka दौरे के लिए सेलेक्ट किया गया.
Records & Acheivement:
one डे में फ़ास्ट सेंचुरी बनाने वाले इंडियन क्रिकेटर – 52 गेंदों में.
इंडिया में सबसे तेज और दुनिया में 3 नंबर पर – 4000 रन ODI में.
दुनिया में सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले.
इंडिया में सबसे तेज और दुनिया में 2 नंबर पर 10 (ODI) शतक बनाने वाले
अवार्ड:
वैसे तो कई अवार्ड्स मिले है उनमे से कुछ निचे दिए है.
ICC ODI प्लेयर ऑफ़ थे इयर 2012
2013 में अर्जुन अवार्ड.
One Day Cricket स्कोर कार्ड:
मैच : 171
रन्स: 7212
हाई स्कोर: 183
एवरेज : 51.51
स्ट्राइक रेट: 89.97
100: 25
50: 36
4: 673
6: 73
Test Cricket स्कोर कार्ड:
मैच : 42
रन्स: 3148
हाई स्कोर: 169
एवरेज : 46.29
स्ट्राइक रेट: 53.61
100: 12
50: 12
4: 369
6: 9
IPL स्कोर कार्ड:
मैच : 139
रन्स: 4110
हाई स्कोर: 113
एवरेज : 38.06
स्ट्राइक रेट: 130.43
100: 4
50: 26
4: 359
6: 148
Virat Kohli का Present Record:
विराट का निक नेम चीकू भी है. आज विराट ने क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा
दिया है. कई लोग तो विराट की तुलना क्रिकेट के भगवन Sachin Tendulkar के साथ कर रहे है. एसा क्यों ये हम सब जानते है
आज उनका परफॉरमेंस को देखकर तो एसा ही लग रहा है को विराट आगे भी विराट रेओकोर्ड्स
बनाते रहेगे.
विराट का आज इंटरनेशनल Batting रैंक 2 है. विराट ने advertisement की दुनिया
में भी अच्छी पकड़ बना ली है. विराट कई ब्रैंड की advertisement करते हुए हमे दिखाई
दे रहे है. उनके डैशिंग लुक, हेयर स्टाइल को नौजवान कॉपी करते नज़र आ रहे है.
विराट कोहली का वर्ल्ड कप को जितने भी काफी बड़ा योगदान रहा है.
अभी ये आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बंगोलोरे के कप्तान रहे है. विराट एक अच्छे बैट्समैन
होने के साथ एक अच्छे बॉलर भी है.
विराट एक अच्छे नागारिक भी है उनोने मार्च 2013 में एक चैरिटी फाउंडेशन
स्टार्ट किया जिसका नाम है विराट कोहली फाउंडेशन.
तो दोस्तों आज इस पोस्ट में हमने विराट कोहली के जीवन, तथा उनके carrier के
बारे में जाना. अगर इसके अलवा आपके पास विराट के बारे में कोई और जानकारी है तो आप
हमे कमेंट में जरुर बताए. अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ
शेयर करना न भूले.
0 Comments: