हेल्लो,
दोस्तों आज हम जानते है की कैसे हम अपने existing mobile नंबर को reliance jio में
port कर सकते है.
अगर आप reliance
jio sim कार्ड खरीदने वाले है तो रुकिए, आपको न्यू sim कार्ड buy करने
की कोई जरुरत नहीं है क्यों की हमारा जो पुराना नंबर है हम उसको ही रिलायंस jio
में port कर सकते है.
इसके लिए हम Mobile
Number Portability (MNP) का use कर सकते है. इससे आपका पुराना नंबर भी change
नहीं होगा और हमे रिलायंस jio का sim भी use करने को मिलेगा.
इससे पहले jio
sim सिर्फ LYF मोबाइल के लिए ही avaliable था. लेकिन अब ये samsung, HTC,
Karboon इन मोबाइल के लिए avaliable है. जिसमे अभी preview offer चल रहा है,
जिसमे हम अनलिमिटेड डाटा, कॉल use कर सकते है. preview ऑफर december तक valid है.
MNP क्या है?
MNP याने हम
Mobile Number Portability कहा जाता है. ये सभी मोबाइल के लिए available है. हम कोई
भी मोबाइल नंबर किसी भी कंपनी port कर सकते है. जिसे हमारा पुराना नंबर change
नहीं होता, और हमे जो कंपनी चाहिए वो भी चुनने को मिलती है.
अगर हम जिस
कम्पनी का sim कार्ड use कर रहे है, और उसपर हमे अच्छी service नहीं मिल रही है तो
हम उसको port कर सकते है.
अपना कोई भी नंबर Reliance jio में port कैसे करे?
1. मोबाइल नंबर
से हमे एक SMS send करना है.
हमे जो मोबाइल
नंबर change करना है, उसी मोबाइल से निचे दिया हुआ message टाइप करके उसको 1900 पर
send करना है.
PORT <Space>
Mobile Number send करे 1900 पर.
2. उसके बाद
आपको 1901 नंबर से एक return message आएगा. जिसमे एक UPC (Unique Port Code ) होता
है. ये कोड 15 डेज के लिए ही valid होता है.
4. वहा पे
जाने के बाद हमे Customer Application Form (CAF) फिल करके देना है.
5. उस फॉर्म
के साथ हमे जरुरी document देने है, जैसे (ID Proof, Address
Proof, Photo)
इसके लिए आप
आधार कार्ड, या फिर वोटिंग कार्ड दे सकते है.
6. अब
आपको रिलायंस का sim कार्ड मिल जायेगा.
7. आपका कार्ड
अब 6-7 days में activate हो जायेगा.
इस तरह हम कोई
भी sim कार्ड को रिलायंस jio sim कार्ड में port कर सकते है.
इस procedure
को फॉलो करने से पहले अपने रिलायंस jio store में जाके चेक करे की आपके यहाँ ये
procedure शुरू हुई है या नहीं.
अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर share करे.
और हमारे
लेटेस्ट updates पाने के लिए facebook page को like करे और सब्सक्राइब करे.
0 Comments: