IP (internet
protocol) क्या है, इसकी definition क्या है, आज हम इस पोस्ट में जानने वाले है.
IP address ये
एक networking में use होने वाला concept है.

जब हम
इन्टरनेट का use करते है, तब हर किसी को IP address, MAC address के बारे में
बोलते हुए सुना होगा. लेकिन आखिर में IP address क्या होता है, इसकी जरुरत क्यों
होती है, ये हम यहाँ पे जानने वाले है.
IP Address Definition:
IP address को
इन्टरनेट प्रोटोकॉल कहा जाता है. जो हर एक डिवाइस (printer, computer,mobile )को
unique होता है. इन्टरनेट, या किसी नेटवर्क में डिवाइस को uniquly find करने के
लिए इसका use होता है.
प्रोटोकॉल:
किसी भी
network पर data को send या recevice करने के लिए कुछ नियम (rules) बनाए गए है जिसे
protocol कहा जाता है.
इन्टरनेट पर अगर हमे डाटा को send करना है , या कही से receive करना है, तो TCP/IP (Transmission Control Protocol/Internet Protocol)इस protocol का use होता है.
तो वैसे ही
इन्टरनेट या नेटवर्क पर हमे किसी कंप्यूटर
में डाटा send करना है तो किस कंप्यूटर को डाटा send करना है, ये उसके ip address
से पता किया जाता है.
किसी भी
नेटवर्क में एक साथ सेम IP address नहीं use कर सकते.
For Example: - 192.168.110.25 ये एक IP address है.
TCP/IP
प्रोटोकॉल के पोस्टमैन (डाकिया) की तरह वर्क करता है, जब हमे किसी कंप्यूटर पर
डाटा भेजना होता है, तब वो उस डाटा को छोटे छोटे दुकड़ो में बाट देता है, जिसे Data
pack कहा जाता है. उसमे sender और receiver कंप्यूटर का ip address होता है.
IPV4:
इन्टरनेट
प्रोटोकॉल वर्शन 4 कहा जाता है. ये 32 bit का ip address होता है. जिसमे 0 to 255
इसमें का कोई भी नंबर हो सकता है.
ipv4 लोकल
एरिया नेटवर्क और इन्टरनेट में डिवाइस से डाटा send receive करने के लिए होता है. लेकिन
इन्टरनेट की ग्रोथ काफी फास्टली हो रही है, इसलिए ये ip address अभी ज्यादा use
नहीं होता है.
IPV6:
लेकिन अभी इन्टरनेट
ग्रोथ होने के कारन इसका दूसरा एक वर्शन बनाया गया है, जिसे IPV6 कहा जाता है.
ये 128 bit का
ip address होता है.
ये address hexadecimal में होता है और colons से separated किया जाता है.
Example IPv6 address could be written like this: 3ffe:1910:4045:3:210:f8ff:fe21:67cf
हमारे लैपटॉप,
कंप्यूटर, के लिए unique ip address होता है. अगर आप अपने कंप्यूटर का ip address find
करना चाहते है, तो आप वो ऑनलाइन भी find कर सकते है, या फिर ऑफलाइन.
और अगर आप
router use कर रहे है, तो हमे router की सेटिंग चेंज करने के लिए भी ip address की
जरुरत होती है. अगर आप BSNL का कनेक्शन
use कर रहे है और router की सेटिंग change करना चाहते है, तो किसी भी ब्राउज़र को
open करे.
अगर आपका ip
address से रिलेटेड कोई भी सवाल हो तो आप कमेंट में पुछ सकते है.
Bahut hi achhi post publish ki hai aap ne keep sharing your knowledge with us.
ReplyDelete@ Thanks Rankesh
Delete