आज सभी
के पास internet मौजूद है, और हमारे ज्यादा तर काम online ही हो रहे है, जैसे recharge हो, किसी को पेमेंट
करना हो, shopping करना हो. इसलिए हम अपनी internet
banking, ATM, Credit, debit card का इस्तमाल करते है.
आज का
जमाना cashless का है, ये तो हमे स्वीकार करना पड़ेगा. आज नोटबंदी के अवसर
पर तो कैशलेस पेमेंट पर ही जोर दिया जा रहा है. अब कैशलेस पेमेंट में अहम हिस्सा है,
इ-वॉलेट का.
इ-वॉलेट
क्या होता है? इसका इस्तमाल कैसे किया जाता है, कौन से बेस्ट इ-वॉलेट एप्लीकेशन है
इन सब के बारे में आज हम जानने वाले है.
E-wallet क्या है?
इ-वॉलेट
याने इलेक्ट्रॉनिक वॉलेट होता है. जिस तरह हम अपने बैंक अकाउंट में जो पैसे होते
है उनको एटीएम, या क्रेडिट कार्ड से खर्च करते है, किसी की पेमेंट करते है,
उसी
प्रकार इ-वॉलेट हमारे बटुवे के तरह होता है, जिसमे पहले हमे बैंक से पैसे ऐड करने
होते है. फिर उस पैसे को हम इ-वॉलेट का इस्तमाल करके रिचार्ज, बिल पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग
कर सकते है.
कैशलेस पेमेंट क्या होती है:
कैशलेस
पेमेंट याने जब हम कोई चीज़ खरीदते है तब उसके भूखतान के तौर पर हमे पैसे देने होते
है. लेकिन हम डायरेक्ट पैसे न देते हुए अपने क्रेडिट, डेबिट या इ-वॉलेट से भूखतान
करते है इसी को कैशलेस कहा जाता है.
E-wallet इस्तमाल करने के फायदे :
अब
हमारे मन में ये सवाल आएगा की क्रेडिट, डेबिट, कार्ड के होते हुए इ-वॉलेट की क्या
जरुरत है.
1. इस्तमाल करने में बहुत ही आसान.
2. पेमेंट करते समय बार बार हमारे एटीएम, क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स जैसे
कार्ड नंबर, CVV कोड आदि देने की जरुरत नहीं.
3. सभी इ-वॉलेट प्रोवाइडर वॉलेट इस्तमाल करने पर अच्छा खासा डिस्काउंट, देते
है.
4. हमारी पूरी डिटेल्स देने की जरूरत नहीं एक बारे हमने बैंक से इ-वॉलेट में
पैसे डाल दिए तो फिर हम इ-वॉलेट से पेमेंट कर सकते है.
5. Transaction fail होने पर तुरंत हमे हमारे पैसे वापिस मिल जाते है.
6. छोटे से छोटे काम के लिए जैसे रिचार्ज, शौपिंग, होटल का बिल, इसके लिए
इ-वॉलेट इस्तमाल कर सकते है.
7. बहुत सी इ-कॉमर्स की वेबसाइट पर इ-वॉलेट से पेमेंट करने पर डिस्काउंट दिया
जाता है.
बेस्ट और अच्छे इ-वॉलेट एप्लीकेशन :
सभी
इ-वॉलेट प्रोवाइडर इ-वॉलेट की सुविधा एंड्राइड एप्लीकेशन के तौर पर देते है तो वही
कई प्रोवाइडर की वेबसाइट भी avaliable है. निचे बेस्ट इ-वॉलेट अप्प्स की लिस्ट दी
गयी है.
1. Paytm
आज हमे
एक भी एसा इन्टरनेट यूजर नहीं मिलेगा जो paytm के बारे में न जानता है. paytm एक
trusted और पुराना इ-वॉलेट है. Paytm के ओनर विजय शेखर शर्मा ने इसको शुरू किया
था. इसका शुरवाती सफ़र काफी बुरा रहा था.
आज इंडिया
में paytm इ-वॉलेट को टॉप मोस्ट वॉलेट कहेंगे तो इसके कोई दोहराय नहीं होगी.
paytm
इसलिए इतना पोपुलर हो गया है , क्यों की इसकी सर्विस बहुत ही अच्छी थता इसमें हमे
काफी डिस्काउंट मिलता है. और ये बहुत ही सिक्योर भी है.
कई
वेबसाइट तो हमे पेमेंट के तौर पर paytm cash ही दे रही है.
Paytm
से हम अपने बैंक में भी पैसे ट्रान्सफर कर सकते है, या फिर किसी दोस्त को भी भेज
सकते है.
आज
Paytm का इस्तमाल पेमेंट करने के लिए और स्वीकार करने के लिए किया जा रहा है. इसका
एप्लीकेशन हमे गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाता है.
2. Mobikwik
मोबिकविक
ये भी एक अच्छा और trusted इ-वॉलेट है. इसका इस्तमाल ज्यादातर मोबाइल रिचार्ज, डिश/टीवी
का रिचार्ज और टिकेट बुकिंग के लिए किया जाता है.
mobikwik
क्या है ? इसपर अकाउंट कैसे बनाए
इसका
भी एप्लीकेशन हमे प्ले स्टोर पर मिल जाता है.
3. FreeCharge:
फ्री
चार्ज भी एक बेहतर इ-वॉलेट है. इसपर भी काफी अच्छी डिस्काउंट ऑफर यूजर को दी जाती
है. फ्री चार्ज की मदद से हम मोबाइल रिचार्ज, ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है. बहुत सी
साईट अब पेमेंट के तौर पर फ्री चार्ज को accept करती है.
4. Oxigen wallet:
oxigen
वॉलेट हालाकि ये अभी इतना पोपुलर नहीं है. लेकिन oxigen वॉलेट भी अच्छी अच्छी ऑफर
अपने यूजर को दे रहा है. और अपने बिज़नेस को बढ़ा रहा है. इससे हम तुरंत किसी को भी
पेमेंट ट्रान्सफर कर सकते है.
और भी कई
सारे इ-वॉलेट मौजूद है और दिन ब दिन इसकी इसमें और भी नए इ-वॉलेट आ रहे है.
अगर आपके
मन में कोई सवाल हो तो आप हम से कमेंट के जरिए पूछ सकते है.
0 Comments: