Google Keyword Planner Tool का इस्तमाल कैसे करे

Google adword Keyword Planner Tool क्या होता है, इसका use कैसे किया जाता है इसके बारे में पूरी डिटेल्स में इस पोस्ट में जानते है.

Google Keyword Planner tool ka use kaise kare

जब भी कोई न्यू ब्लॉग, वेबसाइट बना लेता है, तो सभी की एक ही शिकायत होती है, की ब्लॉग पर सर्च इंजन से traffic नहीं आ रही है.

तब हमारी समज में आता है की search engine optimization वेबसाइट के लिए कितना जरुरी है. अगर आप अपने ब्लॉग पर क्वालिटी पोस्ट लिखना चाहते है और उसको सर्च इंजन में लाना चाहते है तो हमे कीवर्ड का इस्तमाल करना होता है. और कीवर्ड हम गूगल का जो टूल है google adword keyword planner इसकी मदद से सर्च कर सकते है. ये टूल फ्री और इस्तमाल करने में आसन है, और यहाँ से हमे ब्लॉग के लिए कीवर्ड मिल जाता है, जिनको हम अपनी पोस्ट में इस्तमाल कर सके.

Keyword क्या है:
कीवर्ड याने एक वर्ड, होता है, जिसको लोग सर्च इंजन में कई बारे सर्च करते है, एसे ही वर्ड को हम कीवर्ड कहते है.
उदाहरण :
Make Money from Home, Search engine optimization, make free website etc.
जब भी हम कोई न्यू पोस्ट लिखने जाते है, तब उस पोस्ट से रिलेटेड keyword रिसर्च करनी बहुत जरुरी होती है. क्यों की अगर आप वो कीवर्ड अपने ब्लॉग में इस्तमाल करते है जो कभी सर्च ही नहीं होते है तो आपको सर्च इंजन से ट्रैफिक नहीं मिलेगी.


कीवर्ड रिसर्च के लिए इन्टरनेट पर free, paid काफी टूल्स मौजूद है. लेकिन गूगल का keyword planner best और फ्री टूल है. तो चलिए जानते है की कैसे हम गूगल कीवर्ड प्लानर का इस्तमाल कर सकते है.

Google Keyword Planner Tool का इस्तमाल कैसे करे:

गूगल के बहुत से प्रोडक्ट मौजूद है, जिनमे से एक है गूगल कीवर्ड प्लानर जो बिकुल फ्री है.
इसका इस्तमाल करने के लिए हमे इसपर अकाउंट क्रिएट करना पड़ता है. अकाउंट बनाने के लिए हमे अपने gmail अकाउंट से sign up करना पड़ेगा.

Step 1:
सबसे पहले यहाँ से google keyword planner की लिंक ओपन करे. या फिर गूगल पर गूगल कीवर्ड प्लानर टाइप कर के सर्च करे और लिंक ओपन कर ले.

Google Keyword Planner tool

Step 2:
उसके बाद आपको अपने जीमेल अकाउंट से sign in करना पड़ेगा.


Step 3:
आपके सामने जो पेज ओपन होगा उसमे search for new keywords using a phrase, website or category इस पर क्लिक करे और निचे सर्च बॉक्स में आपको पोस्ट से संबंधित वर्ड टाइप करे.
Search for new keywords pe click kare

Step 4:
Targeting:
यहाँ से आप कोई भी country सेलेक्ट कर सकते है. याने अगर आप हिंदी ब्लॉग के लिए कीवर्ड सर्च कर रहे है तो जिस country में हिंदी समजी जाती है वही country सेलेक्ट करे.
वैसे ही निचे हम अपने हिसाब से भाषा भी सेलेक्ट कर सकते है.
Get ideas pe click kare

फिर निचे get ideas पर क्लिक करे.

Step 5:
अब हमारे सामने उससे रिलेटेड कीवर्ड की लिस्ट दिखाई देगी. उसमे keyword ideas पर क्लिक करे.

Step 6:
अब हमे उन कीवर्ड में से वो कीवर्ड चुनने है जिनके महीने के सर्च ज्यादा Avg Monthly searches हो ज्यादा हो और उनका Competition– Low हो.

Competition Low wale keyword select kare

Step 7:
low competition वाले focus keywords को कॉपी करले और wordpad, notepad में सेव कर ले.

Step 8:
उधाहरण के तौर पे मान ले हमने दो कीवर्ड नोटपैड में सेव किए है जिनके कम्पटीशन लो और सर्च ज्यादा है.
Make money from home        monthly avg searches 10k-100k
How to make money from home monthly avg searches   10k-100k


Step 9:
अब इन कीवर्ड को अपने पोस्ट के title, permalink और पोस्ट में इस्तमाल करना है.
तो इस तरह हम गूगल कीवर्ड प्लानर टूल का इस्तमाल करके अपनी पोस्ट का सर्च इंजन के रैंकिंग में ला सकते है.

कीवर्ड रिसर्च हर एक पोस्ट के लिए करना जरुरी है. अगर आप दिए गए टुटोरिअल को फॉलो करके हर पोस्ट लिखते है तो इस की मदद से आपका ब्लॉग, वेबसाइट जल्द ही सर्च इंजन में शो होगी. और आपको सर्च इंजन से organic traffic मिल जाएगी.

आपके मन में कोई सुजाव या कोई सवाल हो तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है.
Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: