आज
इंडिया में cashless transaction पर काफी जोर दिया जा रहा है, लेकिन इसमें
भी एक सारी दिक्कते है. जब हम ऑनलाइन transaction करते है तब हमे कुछ सिक्यूरिटी
टिप्स का ध्यान देने होता है. नहीं तो हमारा अकाउंट बैलेंस zero हो सकता है.
क्यों
की इन्टरनेट पर काफी एसे लोग है जो हमारे card details चुराकर उसका गलत इस्तमाल कर सकते है. इन से बचने के लिए हमे कुछ बातो पर
ध्यान देना होता है जो हमने यहाँ पर डिटेल्स में बताए है.
हम
पेमेंट के लिए ऑनलाइन बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, और इ-वॉलेट का इस्तमाल
करते है. लेकिन इनका इस्तमाल करते समय कुछ टिप्स को हमे फॉलो करना होता है.
ऑनलाइन transaction करते समय अपनाए ये security टिप्स :
1.
Website URL चेक करे:
जब भी
हम किसी वेबसाइट को विजिट करते है, तब उसक यूआरएल जरुर चेक करना चाहिए.
उधाहरण
:
जब हम
sbi की वेबसाइट ओपन करते है तब वहा पे url में हमे https://www.
कुछ इस तरह दिखाइ देता है. इसका मतलब ये साईट Https: हाइपर टेक्स्ट
ट्रान्सफर प्रोटोकॉल सिक्योर्ड है.
जब कही
पर आपको ऑनलाइन पेमेंट करनी होती है तभी आप यूआरएल को जरुर चेक करे.
नयी
वेबसाइट पर अपनी डिटेल्स, कार्ड डिटेल्स ना दे.
2. Call, SMS, Email में अपनी कार्ड, बैंक, डिटेल्स ना दे:
कई बार
हमने देखा है की हमारे मोबाइल पर कॉल, या मेसेज आता है जिसमे हम से कहा जाता है
की, आपको लोट्री लगी है, या फिर आप किसी कंटेंट में विनर बन गए हो इसलिए अपनी bank details, card details हमे दे. लेकिन
इस तरह के मेसेज, कॉल को कभी भी अपनी पर्सनल डिटेल्स तथा बैंक डिटेल्स ना दे.
कई
बारे एसा भी होता है हमे कॉल करके हमसे कहा जाता है की हम आपकी बैंक से बोल रहे
है, आपका कार्ड ब्लाक हो गया है इसलिए इसको अनब्लॉक करने के लिए अपनी कैद डिटेल्स
और otp हमे दे दे.
लेकिन
हमेशा ये बात ध्यान में रखे की कोई भी बैंक आपको आपकी बैंक डिटेल्स, कार्ड
डिटेल्स, CVV, OTP नहीं मांगती है.
3.
पेमेंट के समय Pop ads, दूसरी ads पर क्लिक ना करे:
ऑनलाइन
पेमेंट करते समय कभी भी पॉप उप ads और इतर ads पर क्लिक ना करे. कभी कभी इस तरह की
ads में malware, वायरस हो सकता है जो हमारी डिटेल्स को चुरा सकता है.
4. पब्लिक
wifi से कभी भी transaction ना करे:
अगर आप
इन्टरनेट किसी के wifi से जोड़कर इस्तमाल कर रहे है तो एसे में उस से अपना ऑनलाइन
transaction ना करे.
5. कार्ड
डिटेल्स कही पर भी सेव ना करे:
कई
लोगो को बुरी आदत होती है, जब भी वो कही ऑनलाइन पेमेंट, करते है तब वहा पे उनको
कार्ड डिटेल्स सेव करने को पूछी जाती है, जिसमे कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट, इस तरह
की डिटेल्स सेव हो जाती है.
लेकिन
ये एक बुरी आदत है, चाहे हमारे कितने भी transaction क्यों ना हो लेकिन हमारी
कार्ड डिटेल्स किसी भी साईट पर सेव ना करे.
6. इ-वॉलेट
का एप्लीकेशन प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करे:
अगर आप
paytm, free charge, mobikwik, oxigen जैसे इ-वॉलेट का इस्तमाल करते है तो,
इन के जो apps होते है उनको गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करे. डाउनलोड करते समय
उसकी रेटिंग, और यूजर का रिव्यु जरुर चेक करे.
किसी
भी दूसरी साईट से ये apps डाउनलोड ना करे. कई साईट पर इनके जैसे डमी apps का use हमारी
डिटेल्स चुराने के लिए किया जा सकता है.
7.
हमारा इन्टरनेट बैंकिंग का password, PIN, किसी के साथ शेयर ना करे:
अपनी
इन्टरनेट बैंकिंग का यूजर नेम, पासवर्ड तथा हमारे एटीएम का पिन किसी के भी साथ
शेयर ना करे.
अगर
बहुत ही जरुरी हो तो किसी को बता भी दिया तो उसको तुरंत बदल दे.
और कम
से कम हर 1-2 महीने अपना पासवर्ड, पिन बदलते रहे, इससे हमारी कार्ड की सिक्यूरिटी बढ़
जाती है.
8.
अपडेटेड ब्राउज़र का इस्तमाल करे:
जब भी
हम किसी ऑनलाइन transaction करते है तब ये भी ध्यान में रखे की हम जो ब्राउज़र इस्तमाल
कर रहे है वो अपडेटेड हो. और ब्राउज़र की हिस्ट्री, कैश, कूकीज को क्लियर करते रहे.
मुमकिन
हो तो मोबाइल, कंप्यूटर पर एंटीवायरस सॉफ्टवेर जरुर इनस्टॉल करे. क्यों की इससे
हमारे कंप्यूटर, मोबाइल में वायरस नहीं आयेंगे.
इस तरह
इन दी गयी टिप्स को अगर आप फॉलो करते है तो हमे ऑनलाइन transaction करते समय
घबराने की कोई जरुरत नहीं होगी.
Sir mera mobile banking login nahi ho rha h
ReplyDelete@ Sartaj,
DeleteUske liye aap bank ke customer care se bat kariye.