Printer
क्या होता है ? प्रिंटर कितने प्रकार का होता है? इसका इस्तमाल कैसे करे.
प्रिंटर
का इस्तमाल हर रोज हमारे रेगुलर लाइफ में करते आ रहे है. लेकिन क्या आप प्रिंटर के
बारे में पूरी तरह से जानते है की आप कोन सा प्रिंटर आप इस्तमाल करते है?
प्रिंटर क्या है ?
प्रिंटर
एक आउटपुट डिवाइस है. प्रिंटर का इस्तमाल पेज की प्रिंट निकालने के लिए किया जाता
है. उस प्रिंट को हार्ड कॉपी(Hard-copy)
कहा जाता है.
प्रिंटर
का प्रयोग अलग अलग जगह पर अलग अलग कामो के लिए किया जाता है. याने कही पर इसका
प्रयोग ब्लैक एंड वाइट प्रिंट के लिए किया जाता है तो कही पर इसक प्रयोग कलर
प्रिंट निकालने के लिए होता है.
कई
प्रिंटर कंप्यूटर को केबल के जरिए जोड़े जाते है तो अब नो नए प्रिंटर है उनमे
वायरलेस कनेक्शन याने हम Wi-Fi का इस्तमाल
कर के भी कंप्यूटर से प्रिंट निकाल सकते है.
Printer Types:
प्रिंटर
की अलग अलग प्रकार है :
1.
लेज़र प्रिंटर :
लेज़र
प्रिंटर प्रिंट निकालने के लिए लेज़र लाइट का इस्तमाल करता है. इसमें करैक्टर
प्रिंट करने के लिए डॉट का प्रयोग होता है.
इसमें
प्रिंट की स्पीड बहुत अच्छी होती है.
प्रिंट
की क्वालिटी बहुत अच्छी होती है.
इसकी
कीमत बहुत ज्यादा होती है.
2.
इंकजेट प्रिंटर :
इंकजेट
प्रिंटर पेपर पर इंक को स्प्रेड करके प्रिंट निकालता है. इंकजेट प्रिंटर के प्रिंट
की क्वालिटी अच्छी होती है.
इस
प्रकार के प्रिंटर किसी भी प्रकार की नॉइज़ नहीं होती है. इंकजेट प्रिंटर से हम कलर
और ब्लैक-वाइट दोनों प्रकार की प्रिंट निकाल सकते है. इसमें के साथ कई प्रिंट
निकाल सकते है.
3. डॉट
मैट्रिक्स प्रिंटर :
इस
प्रकार के प्रिंटर अब आम तौर पर देखने को नहीं मिलते है. इस प्रिंटर में अलग अलग
करैक्टर के लिए पिन का इस्तमाल किया जाता है.
इस
प्रकार के प्रिंटर बहुत आवाज निकालते है.
4.फोटो
प्रिंटर :
यह
प्रिंटर आम तौर पर फोटो को प्रिंट करने के लिए इस्तमाल करते है. याने फोटोग्राफर
इसका use करते है.
5.आल
इन वन :
आल इन
वन प्रिंटर में कई सारी फैसिलिटी दी गयी होती है. जैसे स्कैनिंग, प्रिंटिंग
ज़ेरॉक्स आदि. इस प्रकार के प्रिंटर की कीमत भी बहुत ज्यादा होती है.
6.
प्लॉटर :
प्लॉटर
एक एसा प्रिंटर होता है जो बड़े बड़े मैप्स (नक्षे) प्रिंट करने के लिए इस्तमाल करते
है.
आज हर
कही पर प्रिंटर का इस्तमाल किया जाता है. क्यों की आज सभी काम कंप्यूटर पर किए
जाते है और उनकी प्रिंट आउट निकालने के लिए प्रिंटर का इस्तमाल होता है.
0 Comments: