Whatsapp Par fancy text, bold, italic style me message Kaise likhe. आपने Whatsapp पर कई fancy text के message देखे होंगे.
व्हाट्स
अप्प बहुत popular मैसेंजर है, जिसका बहुत से लोग इस्तमाल करते है. Whatsapp अपने यूजर के लिए नए नए अपडेट लाता रहता है. हाल ही में स्टेटस फीचर को अपडेट किया है. तो उसी प्रकार और एक फीचर को Whats app ने ऐड किया है जिसके बारे में कई लोग अच्छे से जानते नहीं
है.
हमे कई
मेसेज आते रहते है, उन मेसेज में आपने गौर से देखा होगा तो लोग टेक्स्ट को बोल्ड,
इटैलिक, और strike through कर के भेजते है. लेकिन जब हम अपने Whats app पर टेक्स्ट को बोल्ड करने का आप्शन देखते है तो वो हम कही
पर दिखाई नहीं देता. एसा क्यों ?
तो आज
हम इसी विषय पर आपको बताएँगे की Whats app पर
मेसेज के टेक्स्ट को बोल्ड या फिर इटैलिक कैसे किया जाता है.
ये भी
पढ़े :~
Whatsapp पर Bold, Italic, Strikethrough Style में कैसे लिखे
सबसे पहले
हम देखते है की मेसेज को हम क्या क्या स्टाइल दे सकते है.
मान
लीजिए हमारा एक सिंपल मेसेज है :
गुड
मॉर्निंग
Bold –
गुड मॉर्निंग
Italic
– गुड मॉर्निंग
Strike through - गुड मॉर्निंग
तो
मेसेज को हम इस प्रकार स्टाइल दे सकते है. उसके लिए आपको सिर्फ निचे दी गयी सिंपल
स्टेप है उनको follow करना है.
1. Bold
कैसे करे :
आपका
जो भी मेसेज हो उसको अगर आप बोल्ड करवाना चाहते है तो आपको टेक्स्ट के आगे और
पीछे * लगाना होगा .
जैसे :
*हेल्लो *, *गुड इवनिंग*
आपका
टेक्स्ट बोल्ड हो जायेगा.
2.
इटैलिक कैसे करे :
आपको
जिस भी टेक्स्ट को इटैलिक करना है उसके आगे पीछे underscore( _ ) का चिन्ह
लगाना होगा.
जैसे उदाहरण
के तौर पर : _hello _
3. Strikethrough कैसे करे:
Strikethrough क्या होता है ये पहले समज ले. Strikethrough याने किसी भी टेक्स्ट पर एक horizantal लाइन बनाना. याने पेन से लिखते समय हम
से जब गलती हो जाती है हम उस पर रेखा बनाते है उसी प्रकार Strike through होता है.
इस
प्रकार अगर आप किसी टेक्स्ट को Strike through स्टाइल में लिखना चाहते है तो उसके लिए टेक्स्ट के आगे – पीछे tilde (~) का
चिन्ह लगाना होगा.
जैसे उदाहरण
के तौर पर :
~hello
~
तो इस
प्रकार हम किसी भी टेक्स्ट को बोल्ड, इटैलिक या फिर Strike through बनाया जा सकता है.
ये भी
पढ़े :
0 Comments: