आपले सरकार App क्या है ?


Aaple Sarkar Apk क्या है, आपले सरकार App इस्तमाल कैसे किया जाता है.

आपले सरकार App
Image source: Google Play Store

हेल्लो रीडर आज हम आपले सरकार एप्लीकेशन के बारे में बात करने वाले है. ए अप्प महाराष्ट्र स्टेट के लिए बनाया गया है. जिसमे महाराष्ट्र सरकार से जुड़े सर्टिफिकेट, अगर आप शिकायत करना चाहते है तो इस app से या फिर वेबसाइट से भी कर सकते है.

Aaple Sarkar Apk app में क्या सुविधा मिलेगी?

Aaple Sarkar apk अप्प हमे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा. और उसपर अकाउंट बनाना पड़ेगा.
इस एप्लीकेशन में हम क्या क्या सुविधा मिलेगी. जिन लोगो को कोई शिकायत है उनके निवारण के लिए ये एप्लीकेशन अच्छा प्लेटफार्म है.

जिला प्रशासन( कलेक्टर, जिला परिषद् , पुलिस) गाव/ तालुका इन से जुड़े शिकायते कर सकते है.  एप्लीकेशन करने के लिए हमे उचित श्रेणी, दायर चुनना है. इसके बाद हम टोकन भी दिया जाता है, जिससे हम अपनी शिकायत ट्रैक कर सकते है.

आपले सरकार पे अकाउंट कैसे बनाए :

स्टेप 1:
सबसे पहले आप यहाँ से या फिर गूगल प्ले स्टोर से app डाउनलोड कर ले.

स्टेप 2:
डाउनलोड करने के बाद मोबाइल में इनस्टॉल कर ले.

स्टेप 3:
उसके बाद अपना मोबाइल नंबर और ईमेल डाले और वेरीफाई पर क्लिक कर दे.
Enter mail, number


स्टेप 3:
अब आपके मोबाइल पर एक OTP (One Time Password) आएगा उसको डालकर ओके पर क्लिक करे.
Enter OTP


स्टेप 4:
उसके बाद अपनी डिटेल्स भर दे प्रोफाइल में जाकर नाम, dob आदि.

स्टेप 5:
अब आपको निचे आप्शन दिखाई देंगे
Post Grievance:
आपको शिकायत दर्ज करनी है तो यहाँ क्लिक करे अपनी शिकायत यहाँ दर्ज करे.
Track Grievance:
अगर आपने इससे पहले शिकायत की है तो उसको आप ट्रैक कर सकते है.
Post Grievance


स्टेप 6:

attach file
शिकायत दर्ज करते वक़्त अपना नाम, district, Mantralaya, Message में शिकायत लिखे अगर आपको कोई फाइल attach करना चाहते है जैसे इमेज, pdf फाइल तो आप attach कर सकते है.
यह एप्लीकेशन आप अपनी भाषा मराठी में भी इस्तमाल कर सकते है या फिर हिंदी, इंग्लिश में.

Also Read:

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

2 comments:

  1. sir please aap bata dijiye ki aap ksun sa template use karte hai sur kya aap template me kuch customize bhi kiye hai

    ReplyDelete
    Replies
    1. @prasiddh,
      Ye Palki Template hai, but fully customized hai.

      Delete