Father’s Day Date, Father’s day in India 2017, father's day kab hota hai.
फादर्स
डे क्या है ? किसलिए मनाया जाता है. आज कल इंडिया में भी युवा वर्ग फादर डे मना
रहा है.
हम mothers day, वैलेंटाइन डे, इन जैसे और भी कई डे मानते है. और हर एक के
पीछे अपना अपना इतिहास छुपा हुआ है. तो यहाँ पर भी हम फादर्स डे की पीछे जो इतिहास
है उसको देखेंगे.
Father’s Day Date - फादर्स डे कब मनाया जाता है?
Father’s Day जो होता
है वो हर साल के जून महीने में 3 रे Sunday को मनाया जाता
है. Fathers डे इसलिए मनाया जाता है ताकी अपने पिता के प्रति
सम्मान व्यक्त किया जाए.
हमारे जीवन में पिता की
कितनी जरुरत होती है ये हम सब जानते है. तो 2017 में Father’s
Day 18 June 2017 को है.
Father’s Day का इतिहास:
1966 को United States में जून के दिसरे Sunday
को fathers day मनाया गया. तब से उस परंपरा को सभी विश्व ने अपनाया.
भारत में US, UK की तरह ही मनाया
जाता है. आम तौर पे ये ज्यादा तर बड़ी सिटी, शहरों में में मनाया जाता है.
Father’s Day कैसे मनाया जाता है:
इंडिया में इस दिन को अच्छे से मनाया
जाता है. इस दिन को बच्चे अपने पिता को फुल देते है. कुछ गिफ्ट देते है. अपने
पिता को ग्रेटिंग, SMS भेजकर भी विश किया जाता है.
अपने पुरे परिवार के साथ किसी होटल में
खाना खाने के लिए जाते है, या फिर पिकनिक पर जाकर भी इस दिन को सेलिब्रेट किया
जाता है.
जिस तरह हमारे जीवन में अपनी माँ के लिए महत्त्व
होता है उसी प्रकार हमारे पिता का भी उतना ही महत्त्व होता है.
इंडिया में Father को पिता, पापा, DAD
नाम से भी पुकारा जाता है.
FATHER:
F - Forever with His Family (हमेशा के लिए अपने परिवार के साथ)
A - Always There for You No Matter What (हमेशा आपके लिए तैयार वो कोई भी मैटर हो)
T - The only one who’s there? (केवल एक कौन वहाँ है)
H - He’s My Hero Till the End (वह अंत तक मेरा हीरो है)
E - Encouraging in everything i do (हर समय मुझे उत्साहित करने वाला)
R - Really the Only One he’s the best!!! (वास्तव में केवल एक सबसे बेहतरीन)
Father’s Day Wallpaper:
0 Comments: