Pan card को आधार कार्ड से लिंक करना है तो कैसे करे. लिंक करते समय technical error at uidai. Please try again, your request could not be processed as details for pan do not match with Aadhaar, इन जैसे error आते है तो उनका क्या करना है.

इन
जैसे कई सवालो के जवाब आपको इस पोस्ट में मिलने वाले है. तो चलिए जानते है.
पैन
कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ना अनिवार्य हो गया है, इसके बगैर हम इनकम टैक्स
रिटर्न्स नहीं कर सकते.
अभी जो
नए पैन कार्ड बन रहे है उसमें भी आधार कार्ड जोड़ना कंपल्सरी है. नहीं तो हम पैन
कार्ड नहीं बनवा सकते.
आधार कार्ड को पैन कार्ड से 2 प्रकार से जोड़ सकते है :
1.
इनकम टैक्स इ-फिलिंग की साईट पर जाकर
2. मेसेज
के जरिए.
Income Tax E-filling
Site से Pan
Card को Aadhaar
से Kaise
Link Kare:
चलिए
सबसे पहले देखते है की इनकम टैक्स इ-फिलिंग की साईट से कैसे जोड़ना है.
स्टेप
1:
इस
लिंक पर क्लिक करे. अब हमारे सामने के फॉर्म खुल जाएगा.
स्टेप
2:
अब
इसमें हमे
PAN: यहाँ पर अपनापैन कार्ड नंबर दर्ज करे.
Aadhaar
Number: अपना 12 डिजिट आधार नंबर डाले
Name as per
Aadhaar Card: जैसे आधार पर नाम है वैसे ही नाम यहाँ डाले.
In have only
year of birth in Aadhaar card: सिर्फ आधार कार्ड पर जन्मतिथि का
वर्ष है तो इसको टिक मार्क करे.
Image
Enter the
code as in above image: जो इमेज में टेक्स्ट है वो यहाँ पर डाले


अब Link Aadhaar पर क्लिक करे.
अगर
आपका पैन कार्ड पर का नाम और आधार कार्ड का नाम, जेंडर मैच हो जाता है तो आपको
successfully रजिस्ट्रेशन का मेसेज दिखाई देगा.
नहीं
तो आपको technical error at uidai. Please try again
ये दिखाई देगा. अब आगे क्या करना है, आपको ये मेसेज दिखाई दे तो दूसरी मेथड try
करनी होगी.
मेसेज के जरिए Pan Card को Aadhaar से कैसे Link करे :
दूसरी
मेथड है हम मेसेज के जरिए भी पैन कार्ड से आधार लिंक करवा सकते है. लेकिन आपका
मोबाइल नंबर वही होना चाहिए जो पैन कार्ड बनवाते समय दिया था.
(UIDPAN) Space (Aadhaar Number) Space (Pan Number)
E.g. UIDPAN 1234587902
UDRPC7812C
Send Message on
567678/56161
अगर
आपका पैन कार्ड डिटेल्स और आधार कार्ड डिटेल्स मैच हो जाता है तो लिंक होने का मेसेज
आपको आ जायेगा.
अगर
नहीं होता है तो your request could not be
processed as details for pan do not match with Aadhaar ये मेसेज
मिल जाएगा.
आने वाले
प्रॉब्लम :
अगर
आपका डाटा मैच नहीं होता है तो आपको ऊपर बताए गए दो मेसेज दिखाई देंगे. तो अब क्या
करना है?
अगर
आपके aadhaar card पर जो नाम है उसमे स्पेल्लिंग मिस्टेक हुई है तो उसको अपडेट करना
होगा.
और अगर
pan card पर नाम या डेट ऑफ़ बिर्थ, नाम में गलती हुई है तो उसको अपडेट करना होगा.
तभी हमारा पैन और आधार लिंक हो पाएगा.
0 Comments: