Thoughts in Hindi, Motivation हमारी जिंदगी
के कितना जरुरी होता है, हम सभी जानते है. हमारी जीवन में कई उतार – चड़ाव आते है.
लेकिन इनसे ना डगमगाकर हमे आगे बढ़ना होता है.
निचे
दिए गए inspiration quotes महान व्यक्तिओ द्वारा कहे गए है. इन विचारो से कई लोग
प्रेरित होकर अपनी जिंदगी बदल सकते है.
हम कई
बार Motivational
Quotes को पढ़कर भूल जाते है, लेकिन इन कोट्स में
बहुत गहरा अर्थ छुपा होता है. जो हमे जानने की कोशिक करनी चाहिए.
जीवन
में कितना भी बुरा वक्त क्यों ना आए, उस वक्त का हमे बढे ध्येर्य से सामना करना
है.
Motivational Quotes #1:
“तुम्हारी आख़िरी भूल तुम्हारा सर्वोत्तम अध्यापक है”….!
Motivational Quotes #2:
“Don’t
compare yourself with
Any one is
this world If
You do you are
insulting
Yourself”
-
Hitler
खुद की
तुलना दुनिया के किसी भी वक्ती से साथ मत करो
अगर आप
एसा करते है तो, स्वयं को अपमानित कर रहे
हैं?
Motivational Quotes #3:
"गलतियाँ
सबूत हैं कि,
आप
कोशिश कर रहे हैं"
Motivational Quotes #4:
"आज मेरी परीक्षा है, लेकिन मुझे इसकी चिंता नहीं है
क्यों की,
एक
सिंगल पेपर मेरा भविष्य तय नहीं कर सकता."
Motivational Quotes #5:
अगर आप
समय पर अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं करते है, तो आप एक और गलती कर बैठते है.
आप
अपनी गलतियों से तभी सीख सकते है जब आप अपनी गलतियों को स्वीकार करते है...........!
Motivational Quotes #6:
“अपने जीवन में जोखिम ले लो,
यदि आप
जीते हैं, तो आप आगे बढ़ सकते हैं!
यदि आप
हारते हो, तो आप मार्गदर्शन कर सकते हैं!”
Motivational Quotes #7:
"सभी शक्ति आपके भीतर है;
आप कुछ
और सब कुछ कर सकते हैं। "
Motivational Quotes #8:
"बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं क्यों कि,
लौटने
पर आपको उतनी ही दुरी तय करनी पड़ेगी,
जितनी
दुरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुँच सकते है. !"
Motivational Quotes #9:
सपने
वो नहीं होते जो नींद में देखते है,
सपने
वो होते है, जिनकी वजह से हम नींद नहीं आती ........
Motivational Quotes #10:
अपने
बारे में तुम जैसा सोचते हो तुम वैसे हीं बन जाओगे.
अगर
तुम खुद को कमजोर सोचते हो , तो तुम
कमजोर बन जाओगे !
उसी
तरह अगर तुम खुद को शक्तिशाली सोचोगे, तो तुम शक्तिशाली होते जाओगे !
जीवन
में कठीनायिया सबको आती है, लेकिन जो लोग इन पर काबू कर लेते है, वही आगे चल के
जीवन में success होते है.
इसलिए
खुद पर विश्वास रखिए और अपने ध्येय की और बढ़ते चलिए, आपकी मंजिल आपको मिल जाएगी.
तो ये
थे कुछ मोटिवेशन कोट्स जो इन्टरनेट से लिए गए है. अगर आपके पास भी कुछ कोट्स है तो
आप निचे कमेंट में हम से शेयर कर सकते है.
0 Comments: