SBI ने Saving Account Rate में बदलाव किया है. SBI Interest rate on saving account. क्या आपका SBI में सेविंग खाता है, तो आपके लिए एक बुरी खबर है.
sbi ने
हाल ही में अपने इंटरेस्ट रेट में कुछ बदलाव किए है, जिसके बारे में आज पूरी
जानकारी हम लेने वाले है.
स्टेट
बैंक ऑफ़ इंडिया सबसे बड़ी नेशनल बैंक है, और इसमें बहुत से लोगो के सेविंग अकाउंट भी
है.
हम
सबको पता है, की इससे पहले सेविंग अकाउंट में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया 4% ब्याज देती
है. लेकिन अब एसा नहीं है. इसमें उनोने बदलाव किया है.
SBI ने Saving Account Rate में क्या बदलाव किया है?
·
SBI के नए रूल
के अनुसार अब सेविंग अकाउंट वाले ग्राहकों को 3.5% ब्याज मिलेगा.
·
लेकिन ये रूल
उन लोगो पर लागु होगा जिनके अकाउंट में 1 करोर से कम राशी है.
·
जिन लोगो के
अकाउंट में 1 करोर से ऊपर कॅश है, उनको 4% ब्याज मिलेगा.
SBI
दिन बा दिन अपने नियम बदलता जी रही है. इससे पहले sbi ने मिनिमम डिपाजिट, सेविंग,
काश withdraw इन में भी काफी बदलाव किए है.
इससे
sbi के सेविंग अकाउंट होल्डर पर काफी असर पड़ेगा. क्यों की ब्याज में अब आधा
प्रतिशत कटोती हो गयी है.
ज्यादा
इंटरेस्ट कैसे प्राप्त करे :
अब sbi
ने अपने ब्याज में कटोती है तो इसका प्रभाव दूसरी बैंको पर भी पड़ेगा. सभी other
बैंक भी अपने इंटरेस्ट रेट में कटोती कर सकती है.
अगर आप
अपने पैसो पर ज्यादा इंटरेस्ट प्राप्त करना चाहते है, तो उसके लिए अब FD (फिक्स्ड
डिपाजिट ) एक मात्र अच्छा उपाय है.
FD आप
अपने बैंक में जाकर या फाई इन्टरनेट बैंकिंग से भी कर सकते है.
तो अगर
आपका भी SBI में सेविंग अकाउंट है, तो आपको ये रूल पता होना जरुरी है. आप इस
आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करे.
0 Comments: