Bank account कैसे बंद करे- Khata band karne ki application


Application for closing bank account in Hindi, Bank Khata Band Karawane Hetu Aavedan. बैंक खाता बंद करने हेतु आवेदन.

बैंक खाता बंद करने हेतु आवेदन

बैंक खाता आज हर किसी की जरुरत बन गया है. लेकिन हाल ही में RBI के कुछ नए निमय आए है, जिसमे सेविंग अकाउंट में भी मिनिमम बैलेंस रखने को कहा गया है. अगर मिनिमम बैलेंस नहीं रखते है तो हमें चार्ज देना होगा.
इसलिए अगर आपका अकाउंट है और आप उसका इस्तमाल नहीं करते है तो उसको बंद करवाना है बेहतर है.

बैंक खाता बंद करने के लिए क्या क्या चीज़े जरुरी है :

1. बैंक अकाउंट नंबर :
2. खाताधारक का नाम
3. खाता बंद क्यों करना है उसकी वजह के साथ बैंक मैनेजर के नाम से आवेदन
4. अगर अकाउंट में पैसे जमा है तो उसको किस प्रकार निकालना चाहते है, चेक, कॅश के जरिए.
5. खाताधारक के हस्ताक्षर
6. अगर आपने एटीएम, चेक बुक, लिए है तो वो भी लौटना पड़ेगा.
7. साथ में एक आइडेंटिटी प्रूफ याने आधार कार्ड , वोटिंग कार्ड भी साथ में ले जाए.

Bank account कैसे बंद करे?

अगर आप बैंक अकाउंट बंद करवाना चाहते है तो उसके लिए ऊपर दी गयी चीज़े आपको साथ में ले जानी होगी.
आपका जिस ब्राँच में खाता है उस बैंक में चले जाए, वहा जाने के बाद बैंक मेनेजर के नाम से एक एप्लीकेशन (आवेदन) लिखे, जिसमे खाता क्यों बंद करना है वो बताए.

अगर आपको एप्लीकेशन कैसे लिखते है ये पता नहीं है तो हम ने इससे पहले एक एप्लीकेशन का फॉर्मेट दिया है उसको आप यहाँ से देख सकते है.
अगर आपको इसमें कोई दिक्कत हो तो आप निचे कमेंट में हमें वो बता सकते है, हम आपको प्रॉब्लम का सलूशन देने की पूरी कोशिश करंगे.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

6 comments:

  1. Bank account band karne ki liye application kise likhay

    ReplyDelete
  2. Mera account hdfc banke hai jo minus me hai or mujhe vo account band karana hai tho bank account band karne ka koi charge lagega

    ReplyDelete
  3. Sir mere khata mai rs 80 hai mai khata band karna chahta hu sbi
    Csp ka hai

    ReplyDelete