Application for closing bank account in Hindi, Bank Khata Band Karawane Hetu Aavedan. बैंक खाता बंद करने हेतु आवेदन.
बैंक खाता
आज हर किसी की जरुरत बन गया है. लेकिन हाल ही में RBI के कुछ नए निमय आए है, जिसमे
सेविंग अकाउंट
में भी मिनिमम बैलेंस रखने को कहा गया है. अगर मिनिमम बैलेंस नहीं रखते है तो
हमें चार्ज देना होगा.
इसलिए
अगर आपका अकाउंट है और आप उसका इस्तमाल नहीं करते है तो उसको बंद करवाना है बेहतर
है.
बैंक खाता बंद करने के लिए क्या क्या चीज़े जरुरी है :
1.
बैंक अकाउंट नंबर :
2.
खाताधारक का नाम
3.
खाता बंद क्यों करना है उसकी वजह के साथ बैंक मैनेजर के नाम से आवेदन
4. अगर
अकाउंट में पैसे जमा है तो उसको किस प्रकार निकालना चाहते है, चेक, कॅश के जरिए.
5.
खाताधारक के हस्ताक्षर
6. अगर
आपने एटीएम,
चेक बुक, लिए है तो वो भी लौटना पड़ेगा.
7. साथ
में एक आइडेंटिटी प्रूफ याने आधार कार्ड , वोटिंग कार्ड भी साथ में ले जाए.
Bank account कैसे बंद करे?
अगर आप
बैंक अकाउंट बंद करवाना चाहते है तो उसके लिए ऊपर दी गयी चीज़े आपको साथ में ले जानी
होगी.
आपका
जिस ब्राँच में खाता है उस बैंक में चले जाए, वहा जाने के बाद बैंक मेनेजर के नाम
से एक एप्लीकेशन (आवेदन) लिखे, जिसमे खाता क्यों बंद करना है वो बताए.
अगर
आपको एप्लीकेशन कैसे लिखते है ये पता नहीं है तो हम ने इससे पहले एक एप्लीकेशन का
फॉर्मेट दिया है उसको आप यहाँ से देख सकते है.
अगर
आपको इसमें कोई दिक्कत हो तो आप निचे कमेंट में हमें वो बता सकते है, हम आपको
प्रॉब्लम का सलूशन देने की पूरी कोशिश करंगे.
Bank account band karne ki liye application kise likhay
ReplyDelete@Sagar,
DeleteFormat yaha par diya hai.
Mera account hdfc banke hai jo minus me hai or mujhe vo account band karana hai tho bank account band karne ka koi charge lagega
ReplyDelete@Manish,
DeleteKoi charge nahi lagega.
Sir mere khata mai rs 80 hai mai khata band karna chahta hu sbi
ReplyDeleteCsp ka hai
@Bank me jakar application dijiye.
Delete