कंप्यूटर कीबोर्ड की बेसिक जानकारी


Information about keyboard in Hindi, कीबोर्ड क्या है? कीबोर्ड में कितने बटन होते है, इन जैसे कई सवालो के जवाब आप हम आपको देने वाले है.

कंप्यूटर कीबोर्ड की बेसिक जानकारी

हम सब कंप्यूटर इस्तमाल करते है, कंप्यूटर में इनपुट डिवाइस में कीबोर्ड आता है. तो कीबोर्ड के बारे में बेसिक जानकारी प्राप्त करते है.

कीबोर्ड क्या है ?

कीबोर्ड एक इनपुट डिवाइस है, जो यूजर के डाटा को इनपुट करने का काम करता है. आम तौर पर QWERTY टाइप के कीबोर्ड आज मार्किट में है.

Keyboard में कितनी Keys होती है?

बेसिक कीबोर्ड में 104 कीस होती है. लेकिन कई कंपनी के कीबोर्ड अलग अलग होते है, वो एडिशनल कीस भी ऐड करती है.
कंप्यूटर कीबोर्ड की कीस को हम 5 भागो में बाट सकते है ?
1. Function keys (F1-F12)
2. Alphanumeric Keys (A-Z)
3. Numeric Keys (0-9)
4. Navigation Keys: (4 Arrows in Keyboard)
5. Toggle keys (Caps Lock, num lock, scroll lock)

         ·        Web Browser क्या है?

कीबोर्ड की कनेक्टिविटी के अनुसार प्रकार :
जब आप बाज़ार में कीबोर्ड खरदीने जाते है, तो दुकानदार आपको पूछेगा की आपको कैसे कीबोर्ड चाहिए याने USB कनेक्टर वाला, PS2 कनेक्टर वाला या फिर Wifi वाला.

1. PS2:
इस कीबोर्ड में circle वाली पिन होती है, जिसमे 6 छोटी सी पिन होती है.
ps2 mouse

2. USB
USB कीबोर्ड आज हम सभी इस्तमाल करते है. USB कीबोर्ड आज मार्केट में सबसे ज्यादा इस्तमाल किए जाते है.

3. Wi-fi Keyboard
इस प्रकार के कीबोर्ड थोड़े महंगे होते है. इसकी खासियत ये होती है की इन कीबोर्ड को हम वायरलेस तौर पर इस्तमाल कर सकते है. याने ये wifi के जरिये ऑपरेट कर सकते है.

तो ये थी कंप्यूटर कीबोर्ड के बारे में कुछ बेसिक जानकारी जो हर एक कंप्यूटर इस्तमाल करने वाले वक्ती को होनी चाहिए.


Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

1 comment: