DNA की संरचना कैसी होती है. याने डीएनए का स्ट्रक्चर के बारे में देखते है. डीएनए को डीऑक्सीरिबो न्यूक्लिक एसिड (deoxyribonucleic acid) कहते है. जिसमे हमारी बायोलॉजिकल जानकारी होती है.
DNA की संरचना
डीएनए
मॉलिक्यूल से बना है, जिसे nucleotide कहा
जाता है. हर एक न्यूक्लियोटाइड में phosphate group, sugar group और nitrogen base होता है.
डीएनए में चार
बिल्डिंग ब्लॉकों शामिल हैं:
एडिनिन- Adenine,
साइटोसिन- Cytosine
गैनिन- Guanine
थाइमाइन- Thymine
डीएनए में एक
अद्वितीय 'डबल हेलिक्स' आकार
है, जैसे एक मुढ़ी सीढ़ी होती है. प्रत्येक किनारा चार
कुर्सियां, A(Adenine), C(Cytosine), G(Guanine) और T(Thymine)
के लंबे अनुक्रमों से बना है.
हर एक जोड़ी
हमेशा A के साथ T, C के साथ G इसी प्रकार से जुडी हुई होती है. प्रत्येक बेस
जोड़ी को हाइड्रोजन बांडों द्वारा जोड़ लिया जाता है.
डीएनए की strand की शुरुआत और end जिसे क्रमशः 5 '(पांच प्राइम) और 3' (तीन प्रमुख) से होता है.
यह डबल हेलिक्स
संरचना पहली बार फ्रांसिस क्रिक और जेम्स वाटसन द्वारा रॉस्लिंड फ्रैंकलिन और
मॉरिस विल्किंस की सहायता से की गई थी.
मानव जीनोम
डीएनए के 3.2 अरब ठिकानों से बना है लेकिन अन्य जीवों में अलग जीनोम आकार हैं.
तो इस प्रकार
एक डीएनए की संरचना होती है, जिसे DNA Structure कहते है. आप ऊपर दिए गए इमेज में भी ये देख सकते है.
0 Comments: