Interesting Facts in Hindi, Amazing facts
in hindi. दोस्तों आज हम कुछ एसे रोचक, और इंटरेस्टिंग चीजों के
बारे में जानकारी लेने वाले है, जिसके बारे में शायद आपने कभी सुना होगा!
तो चलिए
एसे ही कुछ अजीबो गरीब रोचक तथ्य के बारे में जानते है.
Amazing facts in Hindi
1. सबसे में सबसे ज्यादा इस्तमाल किया
जाने वाले password 123456 है. (शायद आपने ने भी कई बार इस्तमाल किया होगा)
2.कोयल एक एसा पक्षी है, जो अपना
घोसला कभी नहीं बनाती, वो अपने अंडे कौवे के घोसके में रखती है.
3. चिंराट(shrimp) का दिल उसके सिर में स्थित होता है.
4. U.S. में अनुमानित 1 लाख कुत्तों को उनके मालिकों की सम्पति का प्रथम beneficiary
बना दिया जाता है.
5. कंगारू उलटे नहीं चल सकते.
6. हाथी और घोडा खड़े खड़े ही सोते है.
7. साप के कान नहीं होते, वो धरती से
उठने वाली तरंगो से अनुमान लगाता है.
8. हाथी दुसरे जानवरों की तरह कूद
नहीं सकता.
9. घोंघा (snail) तीन साल तक सो सकता है.
10. गेंडा का 'सींग
बाल से बना होता है.
11. बिच्छु एसा जानवर जो बच्चा पैदा करने
पर मर जाता है.
12. अंटार्कटिक ग्लेशियरों में लगभग
तीन प्रतिशत बर्फ में पेंगुइन का मूत्र पाया जाता है.
13. एक गाय जीवनभर में लगभग 200,000
ग्लास दूध देती है.
14. बिच्छु और मकड़िया इनका
खून नीला होता है.
15. नील नदी का पानी गरम होता
है.
16. हर रोज करीब 20 हजार
वेबसाइट हैक होती है.
17. कोई भी अपनी सास रोककर
खुद को मार नहीं सकता.
18. जब कौए की मौत हो जाती
हैं तो सैकड़ों कोए इकट्ठे होकर उसका मातम मनाते हैं.
19. फेसबुक बनाने वाले मार्क
ज़ुकेरबर्क के पास कोई कॉलेज डिग्री नही है.
20. YouTube पर सबसे ज्यादा
"how to kiss" सर्च किया जाता है.
21. एक शुतुरमुर्ग की आंख
उसके दिमाग से बडी होती है.
22. इन्सान सोचना बंद नहीं कर
सकता.
23. शहद हाजरो सालो तक ख़राब
नहीं हो सकता.
24. हर रोज 200 से भी ज्यादा बाल झडते है.
25. खटमल ऐसा जीव है, जो बिना खाए पीए एक साल तक जीवित रह सकता है.
26. जब हम किसी के साथ बाते
करते हुए चलते है, तो कुछ समय बाद दोनों के पैर एक साथ आगे
बढ़ते है.
27. चीटिया कभी सोती नहीं.
28. TYPEWRITER एक एसा शब्द
है, जो कीबोर्ड के एक ही लाइन से टाइप किया जा सकता है.
29. मगरमच्छ अपनी चिभ बाहर
नहीं निकाल सकता.
30. लाइटर का अविष्कार माचिस
से पहले हुआ था.
31. चीनी पहली बार भारत में
बनाई गयी थी.
32. हमारे बाल से हमारा ब्लड
ग्रुप और अन्य जानकारी पता लगाई जा सकती है.
दोस्तों आपके पास भी एसी ही प्रकार
की कोई रोचक जानकारी हो तो आप हमे कमेंट में बता सकते है. ताकि वो जानकारी हम लोगो
तक पंहुचा सके.
0 Comments: