ऑनलाइन आवेदन कैसे करे-Apply Online


बहुत से हमारे पाठक, दोस्त ये पूछते है, की ऑनलाइन आवेदन कैसे करे, तो वो निचे में से किसी भी के लिए भी हो सकता है.

ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

जैसे नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे,
स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
Online Registration कैसे करे
कैसे भरे सरकारी जॉब के लिए ऑनलाइन फॉर्म

इस तरह के सवाल आपके मन में भी आते होंगे. हम आपको आज यहाँ पे किसी भी फॉर्म को कैसे भरा जाता है, उसके बारे में प्रोसीजर बताएँगे.

ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

सभी प्रकार को ऑनलाइन फिल करने की सेम भी प्रोसीजर होती है. वही प्रोसीजर हम आपको यहाँ बताने वाले है.

स्टेप 1:
जिस से रिलेटेड आप फॉर्म भर रहे है पहले उसकी ऑफिसियल वेबसाइट पता करे. Official website आप google से भी पता कर सकते है.

स्टेप 2:
ऑफिसियल साईट को ओपन करने के बाद आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होता है. Registration करने के लिय signup, new user, new registration इस तरह के आप्शन होते है.
उनपर क्लिक करे. फिर अपनी जानकारी जैसे नाम, पासवर्ड, ईमेल और मोबाइल नंबर डाले. और अपना खाता बना ले.

स्टेप 3:
उसी साईट पर आपको login, sign in, इस तरह के आप्शन दिखाई देंगे, वहा अपना यूजर नाम और पासवर्ड डालकर लॉग इन करे.

स्टेप 4:
जिस से जुड़ा फॉर्म भर रहे है, उससे जुडी जानकारी भर दे, अगर फॉर्म पर फोटो, sign पूछी गयी है, तो उसको भी अपलोड कर दे.
मोबाइल से फोटो, signature कैसे स्कैन करते है वो आप यहाँ से पढ़ सकते है.


स्टेप 5:
सभी जानकारी भरने के बाद जो भी फीस होगी, उसका भुक्तान ऑनलाइन कर दे. उसके लिए इन्टरनेट बैंकिंग, या डेबिट कार्ड का इस्तमाल करे.
पेमेंट होंगे के बाद फॉर्म की प्रिंट आउट निकाल ले.

Note: ऑनलाइन आवेदन करते वक़्त ये बाते रखे ध्यान में

*Required filed
*अनिवार्य फिल्ड
जहा जहा पर * लगाया गया होता है, वो फील्ड अनिवार्य होती है, जिसमे हमे कंपल्सरी जानकारी डालनी होती है.

जभी हम कही ऑनलाइन आवेदन करते है तो कुछ विंडो पॉपअप में खुलती है, इसलिए आप जिस भी browser का इस्तमाल कर रहे है, उसमे आप POPUP को allow कर दे.

इसके अलावा आपको फोटो crop का भी प्रॉब्लम आ सकता है, उसके लिए आप adobe Photoshop या paint प्रोग्राम का इस्तमाल कर सकते है.

कही पर भी ऑनलाइन आवेदन करते वक़्त आपको कुछ दिक्कत आ रही है तो आप निचे अपनी प्रॉब्लम हमे बता सकते है. हम उसको solve करने की पूरी कोशिश करेंगे.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: