Informal Letter In Hindi Format


दोस्तों, आज हम यहाँ पर इनफॉर्मल लैटर क्या होता है? Informal Letter का Format किस प्रकार का होता है, इसके बारे में बात करने वाले है. तो चलिए जानते है, की इनफॉर्मल लैटर क्या होता है?

Informal Letter In Hindi Format

Informal Letter:

यह वो लैटर होता है, जो हम अपने माता, पिता, दोस्त, रिश्तेदार को लिखते है. याने इसके किसी भी प्रकार की फोर्मलिटी की कोई जरुरत नहीं होती.

कहने का मतलब ये है, की आप अपनी भाषा में जैसे चाहो वैसे लैटर लिख सकते है. शोर्ट फॉर्म का इस्तमाल कर सकते है.

इनको ऑफिसियल लैटर की तरह लिखने की जरुरत नहीं होती है. इसमें आम तौर पर किसी को बधाई, शुभकामनाएं, बीते दिनों की यादे इनके लिए लिखा जाता है.
इनफॉर्मल लैटर लिखते समय हमे 5 ब्लाक का इस्तमाल करना होता है, जो कुछ इस तरह है.

1.Address Block
2.Opening Salutation
3.Message Block
4.Closing Salutation
5. Signature(अपना नाम)

एड्रेस ब्लाक :
यहाँ पर आप अपना एड्रेस लिख सकते है. इसको आप लेफ्ट या फिर राईट साइड में लिख सकते है.
इसी के निचे

Opening Salutation
यहाँ पर आप अपने हिसाब से Salutation लिख सकते है, जैसे आपसे कोई छोटा है, तो प्यारे.
पिता, माँ के लिए आदरणीय पिताजी, माताजी इस प्रकार लिखे.
Message Block
यहाँ पर आपका जो भी मेसेज है, वो लिख दे.

Closing Salutation
इसमें अगर आपसे बड़े है, तो आप लिख सकते है, आपका प्यारा, आपका प्रिय पुत्र, मित्र के लिए लिख सकते है, तुम्हारा प्यारा मित्र.

Signature
यहाँ पर हमे अपना नाम लिखना होता है.
तो दिए हुए इन 5 ब्लाक का इस्तमाल कर के हम कोई भी Informal Letter लैटर लिख सकते है. तो चलिए आपको निचे एक इनफॉर्मल लैटर का फॉर्मेट देते है.

Informal Letter Format In Hindi

From,
----------------------
----------------------
----------------------
Date-
To,
Dear:---------- वक्ती का नाम
Message
Take care,
Lovely freind,
_______ (नाम)

तो दोस्तों इस प्रकार आप भी अपने पिता, मित्र, माता जी को किसी भी विषय पर इनफॉर्मल लैटर लिख सकते है. अगर आपको किसी प्रकार की सहायत चाहिए तो आप निचे कमेंट कर सकते है.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: