ba full form in Hindi, BA कोर्स
क्या होता है ? बी.ए कोर्स की पूरी जानकारी. BA कोर्स के
बारे में आम तौर पर सभी लोग जानते है? आज हम इसीके बारे में जानने वाले है, जैसे
BA के बाद क्या कर सकते है?
BA Full Form |
BA Full Form:
BA का फुल फॉर्म होता है, Bachelor
of Arts. BA graduation कोर्स है, जो 3 साल का होता है. इसमें कुल 6 सिमेस्टर होते
है.
हर एक सेमेस्टर 3 या फिर 4 महीने का
होता है. जिन छात्रों ने आर्ट, कॉमर्स या फिर साइंस में 12 वी पास कर ली है, वो BA
कोर्स कर सकते है.
BA कोर्स सभी कंट्री में मौजूद है
जैसे India,
Japan, Canada, Thailand, South Korea, the UK, the US, etc. भारत
में इसका duration 3 साल का होता है. लेकिन कई कंट्री में ए कोर्स 4 साल का होता
है.
BA कोर्स करने के लिए Eligibility:
·
कोई भी छात्र जो 12 वी पास हो (किसी भी
स्ट्रीम से आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस)
·
12 वी में कम से कम 45% मार्क होने चाहिए.
BA एडमिशन प्रोसीजर :
बी.ए कोर्स के लिए एडमिशन प्रकिया
सामान्य है. 12 वी ले रिजल्ट घोषित हो जाने के बाद आपको जिस कॉलेज में एडमिशन लेना
है वहा जाकर आवेदन कर देना होता है.
कुछ कॉलेज ऑनलाइन एडमिशन पर देते है.
जिसके लिए उनकी वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना पड़ता है.
BA सब्जेक्ट , सिलेबस :
BA में कुछ कंपल्सरी सब्जेक्ट होते
है जैसे English और दुसरे सब्जेक्ट में से छात्र खुद चुनाव कर सकते है. BA में आम
तौर पर कुछ इस तरह के सब्जेक्ट होते है.
Political science
Public administration
Micro economics
History
Geography
Environment science
Specializations of B.A degree
·
BA Ancient History
·
BA English
·
BA Fine Arts
·
BA Arabic
·
BA Computer Science
·
BA Economics
·
BA Education
·
BA French
·
BA Geography
·
BA Hindi
·
BA History
·
BA Hons Political Science
·
BA Hons Philosophy
·
BA Hons History
BA के टॉप कॉलेज :
Presidency College, Kolkata
Lady Shri Ram college, Delhi (For Women)
Loyola College, Chennai
St. Stephen's College, Delhi
Hans Raj College, Delhi
Christ University, Bangalore
Symbiosis College, Pune
Sophia College for Women, Mumbai
Miranda House, New Delhi
Fergusson College, Pune
BA के बाद क्या करे :
BA में ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद
छात्र पब्लिक, प्राइवेट दोनों सेक्टर में जॉब प्राप्त कर सकते है. BA पूरा करने से
ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त हो जाती है, जिसके चलते किसी भी गवर्नमेंट एग्जाम के
लिए छात्र अप्लाई कर सकते है. जैसे रेलवे, बैंक आर्मी, BPO सेक्टर आदि.
BA के बाद छात्र इसमें पोस्ट
ग्रेजुएशन याने MA (मास्टर ऑफ़ आर्ट्स ) कर सकते है. या फिर कई तरह के कोर्स जैसे
Hotel management, Hardware & networking इस तरह के प्रोफेशनल कोर्स भी कर
सकते है.
MBA:
या फिर MBA
(मास्टर ऑफ़ बिज़नस एडमिनिस्ट्रेटर) इस हाई लेवल कोर्स के लिए भी जा सकते है.
बी.एड
जो लोग शिक्षक बनना कहते है उनके लिए
एक अच्छा असवर है जिसमे छात्र बी.ए के बाद बी.एड. कोर्स कर सकते है.
LLB:
बी.ए कोर्स पूरा करने के बाद जो
छात्र लीगल फिल्ड में अपना करियर बनाने के बारे में सोच रहे है, उनके लिए LLB एक
अच्छा आप्शन होता है.
तो इस तरह BA एक ग्रेजुएशन 3 साल का
कोर्स होता है, इससे जुडा कोई सवाल हो तो निचे कमेंट में हम से पूछ सकते है.
Ba ka sat dusra corce ker sata ha jisa ITI
ReplyDelete@ ji ha, Open university me BA aur idhar ITI kar skate hai.
ReplyDelete