Dhani App क्या है? क्या मोबाइल के धनि अप्प से लोन मिलेगा? दोस्तों इन दिनों आईपीएल चल रहा
है. आईपीएल मैच में आपने धोनी को एक advertisement में देखा होगा. वो
advertisement है dhani app की.
Dhani App क्या है Image source:indiabullsdhani.com |
तो चलिए धनि अप्प के बारे में
जानकारी लेते है. कई लोगो को अपना बिज़नस शुरू करना है. किसी को home (घर) खरीदना
है. तो किसी को पर्सनल प्रॉब्लम के लिए पैसो की जरुरत है.
एसे में हम loan प्राप्त करने के लिए
bank के चक्कर काटते है. इतना सबकुछ करने के बाद भी बैंक हमे लोंन देने के लिए कई
प्रकार के डॉक्यूमेंट की मांग करती है.
Dhani App क्या है?
dhani अप्प एक एसा एप्लीकेशन है, जो
दावा करता है, की सिर्फ आपके आधार नंबर से आपको 3 मिनट में लोन देता है.
Dhani कम्पनी जाने माने indiabulls ग्रुप
की है.जिसके चेयरमैन समीर गहलोत है. The Indiabulls Group भारत का
के लीडिंग business ग्रुप हिया जो houses with
interests in housing finance, real estate and wealth management की
सर्विस देता है.
धनि अप्प इस तरह बनाइ गयी है, जिससे
लोगो को अपने मोबाइल से लोन प्राप्त हो सके.
लेकिन कई लोगो के मन में अप्प को
लेकर कई सवाल है, की कोई कैसे सिर्फ आधार नंबर से लोन दे सकता है.
Dhani app क्या है?
धनि अप्प से लोन कैसे प्राप्त करे ?
धनि अप्प को इंटरेस्ट(ब्याज) रेट
क्या है?
इस तरह के कई सवाल लोगो के मन में
है.
हम इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर
पर जाकर अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते है.
Dhani अप्प काम कैसे करता है ?
प्ले स्टोर पर जाना है, वहां पर सर्च
करना है indiabulls dhani app,अब उसको अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर ले.
उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज
करना है(वही मोबाइल नंबर दर्ज करे जो आधार कार्ड से जुदा है). मोबाइल नंबर दर्ज
करने के बाद आप अप्प में लॉग इन हो जायेंगे.
उसके बाद आपको कितना लोन चाहिए वो
सेलेक्ट करना है, लोन कब चुकाने वाले है वो चुने जैसे 12,24,36 महीने सेलेक्ट करे.
अपनी बेसिक जानकारी उमसे दर्ज करे
जैसे आप कही वर्क करते है या नही.अपना ईमेल, पैन कार्ड नंबर.
उसके बाद सबमिट पर क्लिक कर दे.
धनि अप्प का ब्याज दर क्या है ?
इसका ब्याज दर है 11.99% p.a.
किसी भी प्रकार की सहायत के लिए आप
निचे दिए हुए एड्रेस, या फ़ोन पर कांटेक्ट कर सकते है.
धनी अप्प हेड ऑफिस :
IVL Finance Ltd.
Tower 1, 8Th & 9Th Floor,
Indiabulls Finance Center,
Senapati Bapat Marg, Elphinstone Road (W)
Mumbai
Maharashtra - 400013
समय : 9:00 AM to 6:00 PM
टोल फ्री नंबर : 1860 419 3333
Disclaimer/Note:
दोस्तों हम इस आर्टिकल में हम आपको
dhani app क्या है ? इसके बारे में जानकारी दे रहे है. ताकि आपको इसके बारे में
पता चल सके. इसलिए अगर आप लोन के लिए अप्लाई कर रहे है.
तो धनि अप्प के बारे में पूरी
जानकारी प्राप्त कर ले, dhani app की terms and conditions को पढ़ ले, समज ले, और उसके बाद ही अप्लाई करे.
यह जानकारी सिर्फ आपको इनफार्मेशन
देने के लिए है. अगर किसी कारण वश इससे आपको तकलीफ, नुकसान होता है तो उसके लिए हम
या हमारी hindimeearn.com team जिम्मेदार नहीं है.
Byaaz kitna padta hai ???
ReplyDelete@ 11.99 P.A
Delete