CMD क्या है? DOS commands in हिंदी


CMD जिसको कमांड prompt कहा जाता है | तो आज हम इसी MS DOS Command in Hindi के बारे में जानकारी देने वाले है |

MS DOS Command in Hindi

Command क्या होती है ?

कमांड याने एक कंप्यूटर आदेश/अभिप्राय होता है | जिसमें कंप्यूटर में कोई कार्य करने का आदेश दिया जाता है | उसी को कमांड कहा जाता है |

CMD Prompt: Command line interpreter होता है जो सभी विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में मौजूद होता है | इसका उपयोग कमांड को execute करने के लिए किया जाता है |कमांड का इस्तमाल administrative functions, troubleshoot और कई प्रकार के विंडोज issue solve करने के लिए होता है |

Command Prompt को officially Command Processor कहा जाता है | या फिर इसको MS DOS command prompt कहा जाता है | Command का इस्तमाल कंप्यूटर को troubleshoot करने के लिए किया जाता है |

MS DOS Command in Hindi

तो चलिए कुछ पोपुलर डॉस कमांड के बारे में जानकारी लेते है | सबसे पहले आपको ए जानना जरुरी है की कमांड prompt  कैसे ओपन किया जाता है |

कमांड prompt को ओपन करने के लिए पहले अपने कंप्यूटर के स्टार्ट बटन पर क्लिक करे, और सर्च बॉक्स में CMD टाइप कर के इंटर कर दे | आपके सामने कमांड prompt खुल जाएगा |
या फिर आप डायरेक्ट C:\windows\system32\cmd.exe इस path को ओपन कर के भी इसको ओपन कर सकते है |

Dos Command In Hindi:

DATE
इस कमांड के द्वारा हम कंप्यूटर में उपस्थित तिथि (Date) को देख सकते है।

TIME
इस कमांड के द्वारा हम कंप्यूटर में उपस्थित समय (Time) को देख सकते है।

VOL
इस कमांड के द्वारा हम कंप्यूटर कंप्यूटर का सीरियल नम्बर और लेबल देख सकते है।

DIR
इस कमांड के द्वारा हम कंप्यूटर में उपस्थित फाइलों और डायरेक्टरी के नामो को देख सकते है।
जैसे डेस्कटॉप, डॉक्यूमेंट, लिनक्स, म्यूजिक, picture आदि.

CLS
इस कमांड के द्वारा स्क्रीन को Clear कर सकते है।

DIR/AR
यह सिर्फ Read Only फ़ाइल को दिखायेगा।

MKDIR
इसके द्वारा हम डायरेक्टरी के अन्दर एक नयी डायरेक्टरी बना सकते है |
जैसे MKDIR foldername

इसके अलावा भी कई सारी DOS कमांड मौजूद है | अगर आप किसी डॉस कमांड के बारे में जानते है तो निचे हमे कमेंट में बता सकते है | या फिर अगर आप किसी DOS कमांड के बारे में हिंदी में जानना चाहते है तो वो भी हमे निचे कमेंट में बता सकते है |

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: