BRICS Full Form-BRICS के बारे में जानकारी


Brics Full form, BRICS क्या है?

Brics Full form

BRICS Stands for, BRICS full form: Brazil, Russia, India, China, South Africa
ब्रिक्स एक उभरती अर्थव्यवस्था का एक संघ है, जिसमे 5 देशो की अर्थव्यवस्था शामिल है जो ब्राज़ील, रूस, इंडिया, चाइना, साउथ अफ्रीका है.

इन देशो के प्रथम अक्षरों को मिलाकर BRICS टर्म बनाई गई. इन में जो देश है उनकी अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है.
शुरवात में इसमें सिर्फ चार ब्रिक (BRIC) राष्ट्र (ब्राजील, रूस, भारत और चीन) थे, बाद में 24 दिसंबर 2010 को दक्षिण अफ्रीका आधिकारिक तौर पर ब्रिक ग्रुप का एक सदस्य राष्ट्र बन गया और इसका नाम बदलकर BRICS रखा गया.

BRICS का प्रथम सम्मेलन:

ब्रिक समूह का पहला औपचारिक शिखर सम्मेलन, येकतेरिनबर्ग, रुस में हुआ था.
दूसरा सम्मलेन :
द्वितीय सम्मेलन-ब्राज़ील में 2010 को हुआ था.
तीसरा सम्मलेन :
तृतीय सम्मेलन- चीन में 2011 को हुआ था.
4 था सम्मलेन :
चौथा सम्मेलन- नई दिल्ली,भारत में 2012 को हुआ था.
5 वा सम्मलेन :
पाँचवाँ -दशीण आफि्का में 2013 में हुआ था.

आर्थिक क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की जाती है. वर्तमान में, दक्षिण अफ्रीका ब्रिक्स समूह की अध्यक्षता करता है. ब्रिक्स का 9 वा सम्मेलन 3 September 2017 को चीन में आयोजित किया गया था, जिसमे भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे.


Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: