RRB Railway Group D Admit Card/E-call Letter कैसे download करे


RRB Railway group d का admit card download कैसे करे, RRB याने रेल्वे बोर्ड द्वारा हर साल अलग अलग एक्सामा ली जाती है |जिसमे से एक एग्जाम होती है, Group D | तो इसी Group D का Admit Card/E-call Letter कैसे निकालना है, आज हम आपको बताने वाले है |
RRB Railway Group D Admit Card
RRB Railway Group D Admit Card


दोस्तों आप में से कई लोगो ने रेल्वे ग्रुप डी के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया होगा | RRB Group D Admit Card जिसको E-call Letter भी कहा जाता है, वो एग्जाम देने के लिए जरुरी होता है | एडमिट कार्ड के बिना हम एग्जाम नहीं दे सकते | इसलिए आज हम बताएँगे की कैसे हम अपना खुद का हॉल टिकेट, एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है |

Group D Admit Card, RRB Group D Exam Admit Card : 

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ग्रुप डी की भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा के admit card जारी कर दिए हैं। Candidate अपना एडमिट कार्ड रेलवे की रीजनल वेबसाइट्स से डाउनलोड कर सकते हैं।


Railway Group D admit card Exam Details:
Examination Name
RRB Group D Exam
Board Name
Railway Recruitment Board (RRB)
Exam Mode
Online
Name of Posts
Group ‘D’
Apply Mode
Online
Official Website
indianrailways.gov.in

RRB Group D Exam पैटर्न:

आरआरबी ग्रुप डी के उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए 90 मिनट दिए जाएगे | Phase 1 की परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा (CBT) ऑब्जेक्टिव टाइप होगी | आरआरबी परीक्षा में कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे | इस परीक्षा में Negative marking system होगी |

रेल्वे ग्रुप डी की एग्जाम का सिलेक्शन 4 फेज में होगा जो कुछ इस तरह से होगी |
Railway Group D admit card – Selection Process
Phase 1        Written Examination
Phase 2        Physical Efficiency Test
Phase 3        Document & Candidature Verification
Phase 4        Medical Examination

Railway Group D Admit Card Download कैसे करे

Railway की किसी भी एग्जाम का एडमिट कार्ड/इ-कॉल लैटर डाउनलोड करना बेहत आसान है | लेकिन इसके लिए आपको रेल्वे की रीजनल बोर्ड की वेबसाइट पता होना जरुरी है | अगर आपको पता नहीं है तो चलिए हम आपको स्टेप-स्टेप बताते है |

स्टेप 1:
सबसे पहले आपने जिस विभाग (रीजन) के लिए अप्लाई किया है, उस रीजन की रेल्वे बोर्ड की वेबसाइट खोलनी है |
RRB Guwahati (www.rrbguwahati.gov.in)
RRB Jammu (www.rrbjammu.nic.in)
RRB Kolkata (www.rrbkolkata.gov.in)
RRB Malda (www.rrbmalda.gov.in)
RRB Muzaarpur (www.rrbmuzaarpur.gov.in)
RRB Patna (www.rrbpatna.gov.in)
RRB Ranchi (rrbranchi.gov.in)
RRB Secunderabad (rrbsecunderabad.nic.in)
RRB Ahmedabad (www.rrbahmedabad.gov.in)
RRB Ajmer (rrbajmer.gov.in)
RRB Allahabad (rrbald.gov.in)
RRB Bangalore (rrbbnc.gov.in)
RRB Bhopal (www.rrbbpl.nic.in)
RRB Bhubaneshwar (www.rrbbbs.gov.in)
RRB Bilaspur (www.rrbbilaspur.gov.in)
RRB Thiruvananthapuram (rrbthiruvananthapuram.gov.in)
RRB Chandigarh (www.rrbcdg.gov.in)
RRB Chennai (www.rrbchennai.gov.in)
RRB Gorakhpur (www.rrbguwahati.gov.in)
RRB Siliguri (www.rrbsiliguri.org)

स्टेप 2:
जैसे मान लीजिए आपने मुंबई रीजन के लिए अप्लाई किया है और आपको उसका एडमिट कार्ड डाउनलोड करना है | तो मुंबई बोर्ड की वेबसाइट खोलिए http://www.rrbmumbai.gov.in/

स्टेप 3:
साईट पर जाने के बाद हमे
Click Here To Download E-Call Letter, Exam City & Date Advice And Sc/St Travel Authority
यह लिंक notification में दिखाई देगी | उस लिंक पर क्लिक करे |

स्टेप 4:
अब नया पेज खुलेगा
Click Here To Download E-Call Letter, Exam City & Date Advice And Sc/St Travel Authority

जहा पर आपको
User Id : में अपना Registration Number डालना है |
User Password में अपनी जन्मतिथि जैसे : (Eg. 26 / 01 / 1990)
निचे दिया हुआ captcha code डालकर लॉग इन पर क्लिक करना होगा |
Railway Group D Exam Date Admit Card
Railway Group D Exam Date Admit Card

स्टेप 5:
लॉग इन करने के बाद आपको 3 tabs दिखाई देगी, जिसमे दूसरी टैब में e-call letter पर क्लिक करना है, उसमे निचे Click here to download e Call Letter पर क्लिक करते ही, आपका एडमिट कार्ड pdf में डाउनलोड हो जाएगा | जिसकी आपकी प्रिंट आउट निकाल सकते है |
How to Download Railway Group D Exam Admit Card
How to Download Railway Group D Exam Admit Card

दोस्तों अगर आपको ऊपर दी गयी स्टेप थोड़ी सी मुश्किल लग रही है, तो हम आपको Railway Group D admit card की डायरेक्ट लिंक दे रहे है, जहा से आप अपना एडमिट कार्ड निकाल सकते है |

Railway Group D admit card 2018 Official Website:

तो इस प्रकार हम रेल्वे बोर्ड की ग्रुप डी एग्जाम का हॉल टिकेट निकाल सकते है | अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे |

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: