बीमारी के कारण
अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र, बीमारी के लिए
प्रार्थना पत्र in hindi,english.
हेल्लो दोस्तों
आज हम आपको इस पोस्ट बताने वाले है की अगर आप एक स्कूल स्टूडेंट है, और आपको बीमारी के वजह से छुट्टी (अवकाश) चाहिए तो उसके लिए आप
अपने प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र कैसे लिख सकते है |
Seak Leave Application In Hindi: Bimari Ke
Karan Avkash Hetu Pradhanachary ko Aavedan Patra
सेवा में,
प्रधानाचार्य ,
सरस्वती पब्लिक
स्कूल,
शांतिनगर, पुणे |
विषय : बीमारी
के कारण अवकाश हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन
है की,
में आपके विद्यालय कक्षा 7 वी में पढ़ता हु | पिछले 2 दिन से मै बहुत बीमार हु | डॉक्टर ने 4 दिन तक आराम करने को कहा है |
अत: आपसे
निवेदन है की दिनांक -------से दिनांक -------तक हमे अवकाश देने की कृपा करे | इन दिनों की जो भी पढाई है, वो हम बाद में पूरी कर
लेंगे |
धन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी
शिष्य
उमेश,
कक्षा : 7 वी
रोल नंबर : 35
0 Comments: