दोस्तों क्या
आपका ड्रीम 11 पर अकाउंट है | अगर है, तो शायद आपको भी एक दिक्कत का सामना इस
पर करना पड़ा होगा | वो है
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलने का "How to change mobile number in
dream11"
ड्रीम 11 पर आज 4 crore+ से भी ज्यादा user गेम play
कर रहे है |
Dream11 एक fantasy
sports platform है जिसपर यूजर fantasy cricket,
football, kabaddi and basketball game खेल सकते है |
अगर आपको Dream11 के
बारे में पता नहीं है, इसपर
अकाउंट कैसे बनाते है पता नहीं है तो आप हमारी पूरी पोस्ट read कर सकते है |
तो चलिए मेन
टॉपिक की और बढ़ते है की ड्रीम 11 में हम अपना
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैसे चेंज/अपडेट किया जाता है |
How to Change / Update Registered Mobile Number In Dream11:
दोस्तों सबसे
पहले आपको एक बात बता दे की ड्रीम 11 में अगर हमे first time बोनस चाहिए होता है,
तो हमे अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना पड़ता है और साथ में ईमेल भी |
उसके बाद अगर
आपको जीती हुई अमाउंट withdraw करनी है, तो फिर बैंक अकाउंट और पैन कार्ड डिटेल्स
अपलोड करनी पड़ती है, उसके बाद आपका ड्रीम 11 अकाउंट verified हो जाता है |
लेकिन बाद में
अगर आपका पुराना मोबाइल नंबर जो ड्रीम11 में रजिस्टर है, वो कही गुम हो जाता है, या
फिर किसी वजह से बंद हो जाता है, तो इसको हम अपडेट/चेंज नहीं कर सकते |
Can I
change my MOBILE NUMBER?
Unfortunately, your
mobile number CANNOT be changed once it is verified on your Dream11
account.
ड्रीम 11 का एक
नियम है, की एक बार अगर मोबाइल नंबर verify हो
जाए तो हम उसको अपडेट नहीं कर सकते, नाही चेंज कर सकते है |
लेकिन हम एक
काम कर सकते है अपने ड्रीम 11 का एप्लीकेशन ओपन करे | ME में जाए वहा पर जाकर Personal Details -> Full Profile पर क्लिक करे उसके बाद निचे
profile में आपको अपना मोबाइल नंबर दिख जाएगा, अगर आपका मोबाइल खो गया है, बंद हो
गया है तो हम यहाँ से All SMS Notification को off कर सकते है |
इस प्रकार हम
मोबाइल नंबर पर आने वाले SMS को ऑफ कर सकते है |
0 Comments: