IBPS PO prelims result : IBPS PO prelims का result
कैसे चेक किया जाता है | इसके बारे में
आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है |
IBPS को Institute
of Banking Personnel Selection कहा जाता है, यह एक इंडिपेंडेंट
ऑर्गेनाइजेशन है, जो बैंकिंग क्षेत्र के लिए क्लेअर्क,
ऑफिसर और ट्रेनी का चयन करती है |
IBPS सभी
पब्लिक सेक्टर एव रूरल बैंक के लिए ओफ्फिसरो को चयन करती है | जिसमे एक एग्जाम
होती है IBPS
PO, इसी का रिजल्ट कैसे चेक किया जाता है, इसके बारे
में हम जानते है |
IBPS PO prelims result Check Here:
आईबीपीएस प्रोबेशनरी
ऑफिसर की जो प्रारंभिक एग्जाम है, उसके नतीजे IBPS की आधिकारिक वेबसाइट याने ibps.in पर जाकर चेक कर सकते है | रिजल्ट डिक्लेअर होने के बाद ज्यादा से ज्यादा 5-6
दिनों तक वेबसाइट पर available होते है, इसलिए हमे रिजल्ट डिक्लेअर होने के तुरंत
बाद रिजल्ट चेक करना जरुरी है |
प्रेलिम एग्जाम
में जितने कैंडिडेट शोर्टलिस्ट किए जाते है, वही आगे मैन्स एग्जाम दे सकते है |
याने आने वाली प्रोबेशनरी ऑफिसर मुख्य परीक्षा में वही शोर्टलिस्ट उम्मीदवार शामिल
होंगे |
आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर एसे करे नतीजे चेक :
आपको अपने
नतीजे चेक करने के लिए निचे दी गयी स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा |
स्टेप 1:
सबसे पहले अपने
कंप्यूटर या फिर मोबाइल ब्राउज़र में https://ibps.in/ की वेबसाइट को खोले |
स्टेप 2 :
वेबसाइट को
खोलने के बाद ऊपर New में notification दिखाई देगी, जिसमे आपको
Click here to view
your-Result Status of Online Preliminary Examination for CRP PO/MT इस लिंक पर क्लिक करना है |
स्टेप 3:
एक और विंडो
आपके सामने खुलेगी जिसमे आपको आपको Login Credential में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर /
रोल नंबर, पासवर्ड (जन्मतिथि) डालकर निचे दिया गया captcha कोड डालकर लॉग इन कर ले
|
स्टेप 4:
लॉग इन इन करने
के बाद रिजल्ट आपके सामने दिखाई देगा | अब रिजल्ट की प्रिंट आउट निकाल ले |
Note :
IBPS का रिजल्ट
दिए गए डेट के अन्दर ही आप साईट पर देख सकते है | रिजल्ट डिक्लेअर होने के बाद
ज्यादा से ज्यादा 6-7 दिन अन्दर रिजल्ट चेक करना जरुरी है |
Tags: IBPS PO Prelims
Result , IBPS, ibps po prelim result,
0 Comments: