रक्षाबंधन 2019-2020 में कब है? Raksha Bandhan Kab Hai?



रक्षाबंधन कब है ? रक्षाबंधन कौन से महीने में है ? सभी लोगो के पास इन्टरनेट और स्मार्ट फ़ोन मौजूद है, लोग इन्टरनेट पर रक्षाबंधन के बारे में सर्च करते है | रक्षाबंधन कितने तारीख को है ?

रक्षाबंधन 2019-2020 में कब है
रक्षाबंधन 2019 कब है ?

Raksha Bandhan श्रावण माह में मनाया जाता है | रक्षाबंधन का त्यौहार प्रतिवर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाते हैं; इसलिए इसे राखी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है|


रक्षा बंधन का अर्थ होता है, धागे का अटूट बंधन | इस दिन बहिन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है | इस दिन बहनें अपने भाई के दायें हाथ पर राखी बाँधकर उसके माथे पर तिलक करती हैं और उसकी दीर्घ आयु की कामना करती हैं | और अपने भाई को मिठाई खिलाकर उससे वादा लेती है, की वो उसकी हर समय रक्षा करेगा | भाई राखी के बदले में अपनी बेहन को कई सारे उपहार, गिफ्ट देता है |

इस त्यौहार को राखी के त्यौहार से भी जाना जाता है | इस दिन पुरे भारत में सभी सरकार्री ऑफिस,
स्कूल, कॉलेज में छुट्टी होती है | रक्षाबंधन भाई-बेहन के प्यार, और नाते का त्यौहार है |

रक्षाबंधन 2019-2020 में कब है?

2018 में Raksha Bandhan 26 August, Sunday को था |
तो वही 2019 में रक्षाबंधन Thursday, 15 August को है |
2020 में रक्षाबंधन Monday, August 3 को है |

Raksha Bandhan Poem:

"भाई बहन का शुभ दिन है आज,
भाई बहन का शुभ दिन है आज,
कलाई पर सजा है राखी का ताज,
बहना की आँखों में है बहुत प्यार,
भाई के हाथों मिलेगा आज उपहार,
रक्षा करेगा भाई देता है वचन
यूं ही साथ रहेंगे हर जनम,
आओ मिलकर खाएं हम मिठाई,
रक्षा बंधन की सबको बधाई!"

रक्षाबंधन की कहानी :

भविष्यपुराण के अनुसार इन्द्राणी द्वारा निर्मित रक्षासूत्र को देवगुरु बृहस्पति ने इन्द्र के हाथों बांधते हुए निम्नलिखित स्वस्तिवाचन किया (यह श्लोक रक्षाबन्धन का अभीष्ट मन्त्र है)-
येन बद्धो बलिराजा दानवेन्द्रो महाबल:।
तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल ॥

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: