Budget 2019 Highlight - बजट 2019 हाईलाइट


Budget 2019 - बजट 2019 हाईलाइट :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने आज संसद में 2019-20 का अंतरिम बजट पेश किया | सरकार ने सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए यह बजट बनाया है|

Budget 2019 Highlight
Budget 2019 Highlight 

इस बजट में लोगों को खुश करने के लिए कई घोषणाएं की गई हैं | सरकार ने मध्यम वर्ग और किसानों के लिए विशेष घोषणाएं की हैं | आज केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की हालत खराब है और रेल मंत्री पीयूष गोयल को उनके विभाग का प्रभार संभाला और इसलिए उन्होंने आज बजट पेश किया|

तो चलिए इस Budget 2019 के highlights के बारे में जानकारी लेते है |

Budget 2019 Highlights In Hindi :

1. सरकार ने इनकम टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव किए हैं | अब 5 लाख रुपये की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा | इससे पहले इनकम टैक्स की सीमा 2.5 लाख थी | इससे मध्यम वर्ग के परिवार को अधिक का लाभ होगा|

2.छोटे किसानों के लिए भी एक महत्वपूर्ण घोषणा की है | 2 हेक्टेयर के किसानों को प्रति वर्ष 6 हजार रुपये मिलेंगे | यह योजना 1 दिसंबर, 2018 से तीन चरणों में लागू की गई है, धनराशि उनके खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी | इससे लगभग 12 करोड़ किसानों को फायदा होगा|

3.सरकार ने मानक कटौती (Standard Deduction) को 40 हजार से घटाकर 50 हजार कर दिया है |
 सरकार ने घोषणा की है कि बैंकों में एफडी ब्याज पर 40 हजार रुपये तक कोई कर नहीं लगेगा|

4.सरकार ने महिलाओं के लिए एक योजना की घोषणा की है। जिसमें 8 मिलियन महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन दिया जाएगा| इससे पहले छह करोड़ महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन मिला है |

5.सरकार ने गायों के लिए कामधेनु योजना शुरू की है |

6.मछली पालन व्यवसाय को ऋण पर 2% की छूट दी गई है |

7. प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना: वित्तमंत्री ने कहा कि 100 रुपये के मासिक योगदान पर कामगारों को 60 साल की आयु के बाद हर महीने 3000 रुपये पेंशन मिलेगी |

Tags: 2019 budget highlights, union budget, budget 2019 in hindi, india budget 2019, बजट 2019


Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: